ब्रेकिंग न्यूज

21 सितंबर तक बारिश के आसार


उत्तर प्रदेश के कई जिलों में 4 दिनों से बारिश का दौर जारी है। मौसम विभाग ने आज 33 जिलों में येलो अलर्ट जारी किया है। विभाग का कहना है कि अगले 5 दिनों यानी 21 सितंबर तक बारिश हो सकती है।7 से 15 सितंबर के बीच सितंबर माह में सबसे ज्यादा बादल बरसे। बीते एक सप्ताह में उत्तर प्रदेश में 95 फीसदी ज्यादा बारिश हुई। पूरे देश की बात करें तो उत्तर प्रदेश के बाद मध्य प्रदेश (99%), महाराष्ट्र (74%) और केरला (92%) में सबसे ज्यादा बारिश दर्ज की गई।मौसम विभाग के मुताबिक,आगरा, फिरोजाबाद, मैनपुरी, फर्रुखाबाद, इटावा, कन्नौज, हरदोई, औरैया, जालौन, कानपुर नगर, कानपुर देहात, उन्नाव, लखनऊ, अयोध्या, बाराबंकी, फतेहपुर, हमीरपुर, बांदा, रायबरेली, अमेठी, फिरोजाबाद, सुल्तानपुर, प्रतापगढ़, कौशांबी, चित्रकूट, प्रयागराज, जौनपुर, मिर्जापुर, वाराणसी, चंदौली और सोनभद्र में येलो अलर्ट है। इन जिलों में तेज हवाओं के साथ गरज-चमक के साथ बारिश का पूर्वानुमान है।

कोई टिप्पणी नहीं