राजकीय/निजी औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों में प्रवेश सत्र अगस्त, 2023 हेतु आनलाइन आवेदन प्रारम्भ
सुलतानपुर प्राधानाचार्य, राजकीय औद्योगिक संस्थान राधे श्याम यादव ने जनपद में संचालित राजकीय/निजी औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों में प्रवेश सत्र अगस्त, 2023 में प्रवेश हेतु इच्छुक अभ्यर्थियों को सूचित किया है कि संस्थान में रिक्त सीटों के सापेक्ष प्रवेश किये जाने हेतु नवीन आनलाइन आवेदन की प्रक्रिया 06 सितम्बर, 2023 से प्रारम्भ है। उन्होंने बताया कि पुराने अभ्यर्थी जिनका किसी व्यवसाय में चयन नहीं हुआ है, वे रिक्त सीटों के सापेक्ष संस्थान/व्यवसाय का नया विकल्प दे सकते हैं साथ ही पुराने आवेदन में हो गई त्रुटियों का सुधार करा सकते है। नवीन आवेदन हेतु शुल्क विवरण निम्नवत है। सामान्य/अन्य पिछड़ा वर्ग- रूपये 250/- व अनु0जाति/अनु0जनजाति रूपये-150/- है। उन्होंने बताया कि आनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि दिनांक 08.09.2023 को रात्रि 12 बजे तक है। आनलाइन आवेदन हेतु परिषद के वेबसाइट www.scvtup.in है तथा अधिक जानकारी हेतु रा0औ0प्रशि0सं0 सुलतानपुर कार्यालय से सम्पर्क कर सकते हैं।
कोई टिप्पणी नहीं