ब्रेकिंग न्यूज

द्वितीय चरण के ‘‘ओ’’ लेवल एवं सी0सी0सी0 कम्प्यूटर प्रशिक्षण के लिये इच्छुक बेरोजगार युवक/युवतियों हेतु आँनलाइन आवेदन आमंत्रित


सुलतानपुर  जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी मुदित श्रीवास्तव ने बताया कि पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग के शासनादेश सं0 06/2018/190/64-2-2018-1(68)/2006 दिनांक 27.02.2018 के द्वारा “ओ लेवल” कम्प्यूटर एवं सी0सी0सी0 कम्प्यूटर प्रशिक्षण शिक्षित बेरोजगार  युवक/युवतियों को भारत सरकार की अधिकृत संस्था DOEACC (NIELIT)  (राष्ट्रीय इलेक्ट्राॅनिकी और सूचना प्रौद्योगिकी संस्थान) से मान्यता प्राप्त संस्थाओं के माध्यम से रोजगार परक “ओ लेवल” कम्प्यूटर प्रशिक्षण तथा सी0सी0सी0 कम्प्यूटर प्रशिक्षण की सुविधा के लिए वित्तीय सहायता उपलब्ध करायी जायेगी, इसके लिए द्वितीय चरण के प्रशिक्षण हेतु आॅनलाइन आवेदन आमंत्रित किये जायेगें, जिसकी बेवसाइट-ूूूwww.backwardwelfare.up.nic.in  एवं obccomputertraining.upsdc.gov.in  है।उन्होंने बताया कि इस योजना हेतु पात्रता एवं शर्ते निम्नवत हैः- कम्प्यूटर प्रशिक्षण हेतु अभ्यर्थी के अभिभावक की वार्षिक आय रू0 100000.00 से अधिक नहीं होनी चाहिए। (ग्रामीण तथा शहरी क्षेत्र में समान रूप से लागू)। कम्प्यूटर प्रशिक्षण के लिए (10$2) इण्टरमीडिएट न्यूनतम अर्हता आवश्यक है। प्रशिक्षार्थी की आयु 18 से 35 वर्ष के बीच होनी चाहिए।प्रशिक्षार्थी बेरोजगार हो तथा किसी शिक्षण संस्था से छात्रवृत्ति न ले रहा हो। ‘‘ओ’’ लेवल कम्प्यूटर प्रशिक्षण की अवधि एक वर्ष तथा सी0सी0सी0 कम्प्यूटर प्रशिक्षण की अवधि 03 माह होगी। उन्होंने बताया कि वर्ष 2023-24 में द्वितीय चरण के ‘‘ओ’’ लेवल एवं सी0सी0सी0 कम्प्यूटर प्रशिक्षण हेतु इच्छुक बेरोजगार युवक/युवतियों द्वारा निर्धारित समय सारिणी के अनुसार दिनांक 14.09.2023 से 20.09.2023 तक बेवसाइटwww.backwardwelfare.up.nic.in  एवं obccomputertraining.upsdc.gov.in पर आनलाइन आवेदन किया जाना है। आनलाइन आवेदन करने के उपरान्त आवश्यक संलग्नकों ( आय, जाति तथा निवास प्रमाण पत्र) एवं शैक्षिक प्रमाण पत्र स्वप्रमाणित कर कार्यालय-जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी, तृतीय तल, कमरा नं0 19 विकास भवन, सुलतानपुर में जमा करना अनिवार्य होगा।

कोई टिप्पणी नहीं