ब्रेकिंग न्यूज

विशेष सचिव चिकित्सा शिक्षा ने मेडिकल कॉलेज की निर्माण की प्रगति का जायजा लिया


सुल्तानपुर अपने एकदिवसीय आकस्मिक निरीक्षण के लिए जनपद में पहुंचे विशेष सचिव चिकित्सा शिक्षा ने मेडिकल कॉलेज की निर्माण की प्रगति का जायजा लिया ट्रामा सेंटर में चल रही चिकित्सीय व्यवस्था वा सीटी स्कैन मशीन का निरीक्षण किया वही जिला चिकित्सालय में चल रही चिकित्सीय व्यवस्था का जायजा लेते हुए अनुपस्थित  ऑर्थो चिकित्सक व पैथोलॉजिस्ट पर कार्रवाई हेतु मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य सलिल श्रीवास्तव को निर्देशित किया।मिली जानकारी के अनुसार उत्तर प्रदेश शासन के विशेष सचिव चिकित्सा एवं शिक्षा राम यज्ञ मिश्रा अपने एक दिवासीय औचक  निरीक्षण के लिऐ सुलतानपुर पहुंचे थे मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल डॉक्टर सलिल श्रीवास्तव व अन्य अफसरो के साथ उन्होंने मेडिकल कॉलेज की निर्माणाधीन बिल्डिंग का जायजा लिया निर्माण प्रगति धीमी होने पर नाराजगी जाहिर करते हुए उन्होंने निर्माण कंपनी के मैनेजर से वार्ता कर अगले 6 माह में मेडिकल कॉलेज की बिल्डिंग को बनाकर हस्तांतरित करने का निर्देश दिया । इसके पश्चात अपने काफिले के साथ वह ट्रामा सेंटर पहुंचे जहां चिकित्सीय व्यवस्था के साथ-साथ चल रही सीटी स्कैन मशीन का भी जायजा लिया । जिले में हो रहें मरीजों के सीटी स्कैन से जहां वे संतुष्ट नजर आए वही जिला चिकित्सालय में निरीक्षण के दौरान अपनी सीट से गायब पैथोलॉजिस्ट पर एक तीमारदार की शिकायत पर प्रिंसिपल से कार्यवाही के निर्देश दिए । इस दौरान उन्होंने बताया स्वास्थ्य महात्मा और चिकित्सा शिक्षा अलग-अलग डिवीजन है अब यह सुल्तानपुर मेडिकल कॉलेज के लिए एक हो रहे हैं जल्द ही जिले को एक रेडियोलॉजिस्ट मिलेगा जिससे अल्ट्रासाउंड में आने वाली दिक्कतों को दूर किया जाएगा।  उनका स्वागत करने आई आशा बहूओ को भी उन्होंने निर्देशित किया कि गांव-गांव आशा बहू तैनात है प्रयास करें कि सभी महिलाओं की डिलीवरी व इलाज जिला महिला चिकित्सालय में ही हो उन्होंने बीच में मरीजों को इधर-उधर बरगला कर निजी चिकित्सालय में ले जाने की घटनाओं पर सख्त कार्रवाई की चेतावनी भी दे डाली . विशेष सचिव के निरीक्षण के दौरान जिला चिकित्सालय में अफरा तफरी का माहौल रहा चतुर्थ श्रेणी के कर्मचारी व्यवस्थाओं को संभालते नजर आए वही बेतरतीब खड़े वाहनों को ठीक करने को लेकर ठेकेदार व उसके कर्मी जूझते रहे । विशेष सचिव के दौरे की सूचना से अस्पताल में दिखाई देने वाली निजी एंबुलेंस रफू चक्कर हो गई । विशेष सचिव के अगले दौरे पर निकल जाने के बाद ही जिला चिकित्सालय प्रशासन ने राहत की सांस ली।

कोई टिप्पणी नहीं