सुल्तानपुर में हिस्ट्रीशीटर बदमाश मुठभेड़ में गिरफ्तार, लूट की वारदात को देने जा रहा था अंजाम
सुलतानपुर जिले में हलियापुर पुलिस ने बीती देर रात मुठभेड़ के दौरान एक हिस्ट्रीशीटर बदमाश को गिरफ्तार किया है। पुलिस की जवाबी कार्रवाई में बदमाश के पैर में गोली लगी है। उसे इलाज के लिए राजकीय मेडिकल कॉलेज भेजा गया है। वही अंधेरे का फायदा उठाकर उसका एक साथी फरार हो गया है। पुलिस उसकी तलाश कर रही है।अपर पुलिस अधीक्षक विपुल श्रीवास्तव के अनुसार हलियापुर थाना क्षेत्र के पिपरी गांव निवासी राहुल विश्वकर्मा स्थानीय थाने का हिस्ट्रीशीटर अपराधी है।
उन्होंने बताया कि पुलिस टीम को सूचना मिली कि राहुल किसी लूट की घटना को अनजाम देने के लिए थाना क्षेत्र के आम घाट पुल पर अपने साथी के साथ मौजूद है। समय रहते अगर वहां पहुंचा जाए तो उसे पकड़ा जा सकता है।इस सूचना पर विश्वास करते हुए हलियापुर पुलिस मौके पर पहुंची और चारों ओर से घेराबंदी कर बदमाश को पकड़ना चाहा। जिस पर उसने पुलिस टीम पर फायर झोक दिया। बचाव में पुलिस ने भी गोलियां दागी जो बदमाश के दाहिने पैर में लगी और वो गिर पड़ा। पुलिस ने उसे पकड़ लिया।
इस बीच उसके साथ मौजूद बदमाश राम बहादुर निषाद निवासी पूरे जबर नारा अढनपुर कोतवाली मुसाफिरख़ाना अंधेरे का लाभ लेकर फरार हो गया है। उसकी तलाश जारी है।अपर पुलिस अधीक्षक ने बताया कि बदमाश राहुल को इलाज के लिए राजकीय मेडिकल कॉलेज सुल्तानपुर लाया गया है। उन्होंने ये भी बताया कि पकड़े गए बदमाश पर लगभग 18 मुकदमे दर्ज हैं। वो हत्या जैसे संगीन मामलो में भी निरुद्ध है। जगदीशपुर, बल्दीराय क्षेत्र में उसका काफी आतंक है। उसके पास से एक तमंचा 315 बोर एक जिंदा कारतूस व एक खोखा बरामद हुआ है।
अपराधिक इतिहास राहुल विश्वकर्मा
1 मु0अ0सं0-NIL/13 धारा41/411 IPC थाना-बल्दीराय सुलतानपुर
2 मु0अ0सं0-79/13 धारा- 379/411 IPC थाना हजरतगंज लखनऊ
3 मु0अ0सं0-398/13 धारा- 41/441/413/414 IPC थाना कमरौली अमेठी
4 मु0अ0सं0-420/14 धारा- 147/148/149/302/120B/34 IPC थाना बल्दीराय सुलतानपुर
5 मु0अ0सं0-330/14 धारा- 379/411 IPC थाना बल्दीराय सुलतानपुर
6 मु0अ0सं0-351/14 धारा- 380 IPC थाना बल्दीराय सुलतानपुर
7 मु0अ0सं0-9/15 धारा- 356/379/411 IPC थाना हलियापुर सुलतानपुर
8 मु0अ0सं0-45/15 धारा- 307/419/420 IPC थाना बल्दीराय सुलतानपुर
9 मु0अ0सं0-46/15 धारा- 3/25 आर्म्स एक्ट थाना बल्दीराय जनपद सुलतानपुर
कोई टिप्पणी नहीं