UP में स्टाफ नर्स की निकलीं भर्तियां
उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (UPPSC) ने स्टाफ नर्स (पुरुष/महिला) भर्ती परीक्षा 2023 के लिए योग्य उम्मीदवारों से ऑनलाइन आवेदन मांगे हैं। इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट uppsc.up.nic.in पर जाकर भर्ती परीक्षा के लिए आवेदन कर सकते हैं। आवेदन करने की आखिरी तारीख 21 सितंबर 2023 तक है। UPPSC की इस भर्ती अभियान का लक्ष्य कुल 2240 स्टाफ नर्स पदों को भरना है जिनमें से 171 रिक्तियां स्टाफ नर्स (पुरुष) के पद के लिए हैं और 2069 मेडिकल शिक्षा और प्रशिक्षण विभाग में स्टाफ नर्स (महिला) पदों के लिए हैं।उम्मीदवारों को किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से विज्ञान विषय के साथ 10+2 उत्तीर्ण होना चाहिए। इसके साथ ही उत्तर प्रदेश नर्सेज एंड मिडवाइव्स काउंसिल में पंजीकरण के साथ-साथ जनरल नर्सिंग एंड मिडवाइफरी में डिप्लोमा या BSC नर्सिंग डिग्री होनी चाहिए।उम्मीदवारों को परीक्षा शुल्क के रूप में 125 रुपये का भुगतान करना होगा।SC और ST वर्ग के उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क के रूप में 65 रुपये का भुगतान करना होगा। जबकि दिव्यांगों को 25 के परीक्षा शुल्क का भुगतान करना होगा। उम्मीदवार आवेदन करते समय इस बात का ध्यान रखें कि आवेदन शुल्क का भुगतान किए बिना पंजीकरण प्रक्रिया पूरी नहीं होगी। UPPSC स्टाफ नर्स भर्ती के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की आयु सीमा 1 जुलाई 2023 को 21 वर्ष होनी चाहिए और 40 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए।
कोई टिप्पणी नहीं