ब्रेकिंग न्यूज

पैसेंजर ट्रेन में महिला सिपाही पर हमला, GRP पुलिस जांच में जुटी


लखनऊ यूपी के अयोध्या में इन दिनों सावन झूला मेला चल रहा है।मेले सुरक्षा व्यवस्था के लिए आसपास के जिलों से पुलिस कर्मियों की ड्यूटी लगाई गई है।ऐसी ही ड्यूटी में शामिल एक महिला पुलिस कर्मी खून से लथपथ अवस्था में मनकापुर से चलकर अयोध्या पहुंची पैसेंजर ट्रेन की खाली बोगी में बेहोशी की हालत में मिली है। ये ट्रेन रात करीब 3:40 बजे पहुंची है। इस बारे में सूचना मिलते ही GRP अयोध्या ने महिला आरक्षी को श्री राम अस्पताल पहुंचाया।जहां महिला सिपाही की गंभीर हालत को देखते हुए उसे मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया है जहां से लखनऊ रेफर किया गया और GRP ने पूरे मामले की जांच शुरू कर दी है।

जानकारी के अनुसार सरयू एक्सप्रेस में एक महिला हेड कांस्टेबल गंभीर स्थिति में मिली है।उसके कपड़े कई जगह से फटे थे और शरीर पर कई स्थानों पर चोट के निशान थे।अयोध्या रेलवे स्टेशन पर उसे गंभीर स्थिति में GRP सिपाहियों ने उतारा और उसे जिला अस्पताल लाया गया जहां से उसे लखनऊ मेडिकल कालेज रेफर कर दिया गया है। यह महिला कांस्टेबल सुल्तानपुर जिले में तैनात है जिसकी अयोध्या मेला ड्यूटी में थी। वह सुल्तानपुर से सरयू एक्सप्रेस के द्वारा अयोध्या आ रही थी लेकिन वह अयोध्या से आगे गोंडा जिले के मनकापुर तक कैसे पहुंची उसकी यह स्थिति कैसे हुई उसके साथ दरअसल हुआ क्या।महिला हेड कांस्टेबल अभी बेहोश है इसलिए उसके होश में आने के बाद ही इन सवालों के जवाब मिलने की उम्मीद है।वहीं इस मामले में अपर पुलिस अधीक्षक GRP  ने बताया कि सरयू एक्सप्रेस में एक महिला मुख्य आरक्षी घायल अवस्था में मिली है।यह सूचना मिलने पर उन्हें GRP द्वारा अस्पताल पहुंचाया गया। जहां से उन्हें लखनऊ रेफर कर दिया गया है।GRP ने सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज करके विधि अनुसार कार्रवाई करनी शुरू कर दी है।उक्त घटना के सम्बन्ध में थाना जीआरपी अयोध्या कैण्ट में परिजनो की तहरीर पर धारा 332/353/307 भादवि का अभियोग पंजीकृत है।अब तक की विवेचना में लैंगिक अपराध के तथ्य प्रकाश में नहीं आए हैं। साक्ष्य संकलन के आधार पर अग्रिम कार्यवाही की जा रही है । महिला मुख्य आरक्षी का इलाज ट्रामा सेंटर लखनऊ में चल रहा है हालत स्थिर है

कोई टिप्पणी नहीं