ब्रेकिंग न्यूज

CBI ने 20 हजार घूस लेते बैंक मैनेजर को पकड़ा


CBI ने मंगलवार को हमीरपुर से आर्यावर्त बैंक के मैनेजर और उसके एजेंट को 20 हजार की रिश्वत लेने के आरोप में गिरफ्तार किया है। दोनों को लखनऊ में CBI की विशेष अदालत में पेश करने के बाद जेल भेज दिया गया । पीड़ित ने आर्यवार्त बैंक के मैनेजर बालेंद्र सचान की घूस लेने की शिकायत की थी।हमीरपुर के ग्राम लहरा निवासी मुकेश कुमार साहू ने घूस मांगने की शिकायत CBI से की थी। मुकेश का आरोप है कि पत्नी आरती देवी के नाम पर मोमबत्ती बनाने का काम शुरू करने के लिए आर्यावर्त बैंक में दो लाख रुपए के लोन का आवेदन किया था।25 अगस्त को लोन स्वीकृत हो गया। जब उसने खाते से एक लाख रुपए निकाले तो शाखा प्रबंधक बालेंद्र सचान ने दलाल विनोद  के माध्यम से 20 हजार रुपए रिश्वत मांगी थी। CBI सूत्रों के मुताबिक हमीरपुर जिले में आर्यावर्त बैंक की बेरी शाखा के प्रबंधक बालेंद्र सचान के खिलाफ 20 हजार रुपए रिश्वत लेने की शिकायत मिली थी। जिसके आधार पर उसके एजेंट विनोद  को पैसा लेते हुए पहले पकड़ा गया।उसकी निशान देही पर कानपुर हर्षनगर स्थित आवास से आर्यावर्त बैंक के मैनेजर बालेंद्र को भी पकड़ लिया। दोनों आरोपियों को मंगलवार को लखनऊ में CBI की विशेष कोर्ट में पेश किया गया जहां से उन्हें न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया गया।

कोई टिप्पणी नहीं