रक्षाबंधन का श्रेष्ठ मुहूर्त
30 और 31 अगस्त को रक्षाबंधन पर्व मनेगा। दो दिन इसलिए क्योंकि पूर्णिमा तिथि 30 को सुबह करीब 11 बजे से अगले दिन सुबह 7.37 तक रहेगी। इसी कारण राखी बांधने के लिए दो मुहूर्त रहेंगे। BHU के ज्योतिष विभागाध्यक्ष का कहना है कि रक्षाबंधन के लिए 30 अगस्त की रात में 9 बजे से 9.54 तक श्रेष्ठ मुहूर्त है। लेकिन 11.13 तक भी राखी बांध सकते हैं। वहीं 31 को सुबह 6.30 से 7.37 तक रक्षाबंधन कर सकते हैं।इस त्योहार पर दुर्लभ संयोग बन रहा है। 30 तारीख को बुधादित्य, गजकेसरी, वासरपति, भ्रातृवृद्धि और शश योग रहेंगे। इस तरह सूर्य, बुध, गुरु, शुक्र और शनि पंच महायोग बना रहे हैं। रक्षाबंधन पर तिथि, वार, नक्षत्र और ग्रह स्थिति का ऐसा संयोग पिछले 700 सालों में नहीं बना।ज्योतिषियों का कहना है कि 30 अगस्त को सितारों के शुभ संयोग बनने से पूरे दिन खरीदारी का शुभ मुहूर्त रहेगा। इसमें व्हीकल, प्रॉपर्टी, ज्वेलरी, फर्नीचर, इलेक्ट्रॉनिक सामान और अन्य चीजों की खरीदारी से लंबे समय तक फायदा मिलेगा। साथ ही किसी भी शुरुआत के लिए यह दिन बहुत अच्छा रहेगा।मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़ और उत्तरप्रदेश के कुछ स्थानों में यह दिन कजरी पूर्णिमा के नाम से मनाया जाता है। पूर्णिमा के दिन माएं जौ को सिर पर रख यात्रा निकालती हैं और तालाब या नदी में इसका विसर्जन किया जाता है।
कोई टिप्पणी नहीं