कलयुगी माताओं ने आँचल हटाया तो बाल कल्याण समिति ने अपनाया
सुलतानपुर कादीपुर और कुड़वार में मिले शिशुओं का सहारा बना है बाल कल्याण समिति। थाना कादीपुर से शिशु 2/8/ 2023 5:00pm पर प्रथम शिशु तथा द्वितीय शिशु उसी समय और उसी तिथि पर प्राप्त हुआ जिसे जिला अस्पताल के शिशु वाटिका में समय 10:50am पर भर्ती कराया गया। प्रथम शिशु का वजन 2.263 किलोग्राम व स्वस्थ है जबकि द्वितीय शिशु का वजन 1.85 किलोग्राम है जो कि पूर्ण रूप से स्वस्थ नहीं है जिसका इलाज चल रहा है। थाना कुड़वार से दिनांक 7/8/ 2023 को समय 1:40am पर शिशु सरकारी अस्पताल के शौचालय में पाया गया जिस समय उसका वजन 1.372 किलोग्राम था और उसे शिशु वाटिका में भर्ती कराया गया है । जिसका इलाज चल रहा है ।इलाज के समय डॉक्टर श्यामकरन एवं उनके स्टाफ के अन्य लोग मिले तथा चाइल्ड लाइन के सत्यांशु श्रीवास्तव व वर्तिका मिश्रा बच्चों की व्यवस्था में रहे।शिवमूर्ति पांडे सदस्य न्यायिक मजिस्ट्रेट बाल कल्याण समिति सुल्तानपुर ने बीते बृहस्पतिवार को विजिट किया। बताते चलें कि कुड़वार स्थित सरकारी अस्पताल के शौचालय में नवजात बिटिया को किसी कलयुगी मां द्वारा फेंक दिया गया था ।जिसको देखते हुए कुड़वार एसओ गौरी शंकर पाल द्वारा मुकदमा दर्ज कर लिया है। अब फरार कलयुग की मां की तलाश जारी है।
कोई टिप्पणी नहीं