ब्रेकिंग न्यूज

डीएम ने कस्तूरबा गाँधी आवासीय बालिका विद्यालय कुड़वार का किया औचक निरीक्षण


सुलतानपुर जिलाधिकारी जसजीत कौर ने सोमवार को कस्तूरबा गाँधी आवासीय बालिका विद्यालय कुड़वार का औचक निरीक्षण किया । निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने छात्रावास, छात्राओं की संख्या, क्लासरूम, सी0सी0टी0वी0 कैमरा, रसोई, स्टोर रूम में उपलब्ध खाद्य सामग्री, साफ-सफाई, शौंचालय आदि का निरीक्षण किया । जिलाधिकारी ने उपस्थिति पंजिका अवलोकन के दौरान कुल 68 छात्रायें पंजीकृत पायी गयी। विद्यालय में कुल 12 स्टाफ उपस्थित पाये गये, जिसमें 04 पूर्ण कालिक शिक्षक, 03 अंशकालिक, 01 वार्डन, 03 रसोईयाॅ, 01 सफाई कर्मी थे।   जिलाधिकारी ने निरीक्षण के दौरान छात्राओं को नाश्ते में पकौड़ी व दूध मेन्यू के हिसाब से दिया जाना था, जो समय पर उपलब्ध नहीं कराने से वार्डेन को निर्देशित किया  कि अब से नाश्ता प्रत्येक दिन समय पर उपलब्ध करा दिया जाय।

उन्होंने वार्डेन को निर्देशित किया कि छात्राओं के उपयोग हेतु साबुन, मंजन, ब्रश आदि की उपलब्धता समय पर सुनिश्चित की जाय। उन्होंने सभी छात्राओं को निर्देशित करते हुए कहा कि सभी अपने कपड़े, बिस्तर साफ-सुथरे रखें, ब्रश व स्नान आदि प्रतिदिन करें। उन्होंने छात्राओं को मन लगाकर पढ़ाई करने हेतु प्रोत्साहित किया। उन्होंने रसोई घर के निरीक्षण के दौरान खाद्य सामग्री बोरियों में रखे होने पर कहा कि इसको बड़े डिब्बों में बन्द कर सुरक्षित रखें।  जिलाधिकारी ने छात्रावास निरीक्षण के दौरान छात्राओं से बात-चीत करते हुए मिलने वाली सुविधाओं व मेन्यू के हिसाब से परोसे जाने वाले भोजन के बारे में जानकारी प्राप्त की। उन्होंने छात्राओं से मुखातिब होकर पठन-पाठन, भोजन और रहन-सहन आदि के बारे में जानकारी प्राप्त की। उन्होंने सम्बन्धित को निर्देशित करते हुए कहा कि छात्राओं को गुणवत्तापूर्ण पौष्टिक आहार मेन्यू के हिसाब से दिया जाय तथा विद्यालय की नियमित साफ-सफाई करायी जाय। 

कोई टिप्पणी नहीं