सुल्तानपुर में सिरफिरे आशिक ने कर दिया कांड: प्रेमिका के फोन पर बात नहीं करने पर दागी गोलियां, फायर हुआ मिस तो प्रेमिका को छोड़ भागा प्रेमी
सुलतानपुर जिले में सिरफिरे प्रेमी ने कांड कर डाला। प्रेमिका के फोन पर बात नहीं करने से बौखलाए प्रेमी ने उस पर दो गोलियां दागी। फायर मिस होने पर वो प्रेमिका को छोड़कर फरार हो गया। कोतवाली नगर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर पूरे मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है।प्रकरण शहर के कोतवाली नगर अंतर्गत तिकोनिया पार्क चौराहे के निकट का है। कथित प्रेमी गोसाईगंज थानाक्षेत्र के चांदपुर निवासी नावेद कंप्यूटर सेंटर में प्रशिक्षण ले रहा है।
ट्रिपल सी कंप्यूटर प्रशिक्षण के दौरान उसकी मुलाकात कोतवाली देहात वजूपुर निवासी कथित प्रेमिका शीबा से हुई। बताया जा रहा है कि दोनों के बीच फोन पर अक्सर वार्ता होती रहती थी और ट्रिपल सी कंप्यूटर प्रशिक्षण के दौरान भी वे आपस में बातचीत करते रहते थे।आज सोमवार को अचानक नावेद असलहा लेकर आया और प्रेमिका पर दो गोलियां दागी। यह मंजर देखकर प्रेमिका शीबा घर पहुंची और अपने परिजनों को सूचना दी। तमंचे से गोली मिस होने की सूचना पर नगर कोतवाल राम आशीष उपाध्याय मौके पर पहुंचे। पुलिस बल की मौजूदगी में प्रेमिका को नगर कोतवाली ले जाया गया जहां पर लड़की के परिजन भी पहुंच गए हैं। करीब आधे घंटे तक चली पूछताछ के बाद लड़की शीबा को उसके परिजनों को सौंप दिया गया और वह उसे लेकर घर की तरफ रवाना हो गए।
अपर पुलिस अधीक्षक विपुल कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि थाना कोतवाली नगर में 2.30 के आसपास यह सूचना प्राप्त हुई थी कि सी- माईड इस्टीट्यूट के पास फायरिग की घटना हुई है । इस सम्बंध में प्रभारी निरीक्षक को0 नगर द्वारा जांच किया गया तो प्रथम दृष्टया यह स्पष्ट हुआ कि लड़की व आरोपी मो0 नावेद उर्फ चुन्ना सुत हारून उर्फ लईक नि0 ग्राम चाँदपुर थाना गोसाईगंज लडकी के सगे मामी का भाई है । विगत कुछ दिनो से दोनो में आपस में बातचीत नही हो रही थी । यहा भी ज्ञात हुआ कि उक्त आरोपी कोचिंग में आज ही एडमिशन लिया था और अपने साथ असलहा लेकर गया था । कुछ वादविवाद पर लडकी द्वारा सोर करने पर आरोपी असलहा व मोबाइल छोडकर भाग गया । पीडिता की तहरीर पर विधिक कार्यवाही की जा रही है । आरोपी की गिरफ्तारी हेतु टीमे लगायी गयी है।
कोई टिप्पणी नहीं