ब्रेकिंग न्यूज

दो सगे भाइयों की तालाब में डूबकर मौत, छोटे भाई को डूबता देख बड़ा भाई बचाने के लिए था कूदा


सुल्तानपुर जिले में दोस्तपुर में रविवार को तब कोहराम मच गया जब यहां दो सगे भाइयों की तालाब में डूबने से मौत हो गई। सूचना पर आसपास के लोग पहुंचे और दोनों को बाहर निकलवाया व डॉक्टर के यहां पहुंचाया जहां डॉक्टर ने दोनों को मृत घोषित कर दिया। सूत्रों  से मिली जानकारी के अनुसार घटना दोस्तपुर थानाक्षेत्र के ग्राम सिदिलपुर गांव की है। गांव निवासी सदाराम निषाद के दो पुत्र आदर्श (13 वर्ष) व आदित्य (08वर्ष) रविवार को गांव के बाहर मनरेगा से खोदे गये तालाब में दोपहर को नहाने गये थे। बताया जा रहा है कि साथ में गांव के कुछ और बच्चे भी तालाब पर पहुंचे थे। स्थानीय लोगों के अनुसार आदित्य पानी में डूबने लगा तो बड़ा भाई आदर्श उसे बचाने के लिए तालाब में कूद पड़ा। और वह भी छोटे भाई के साथ डूब गया।साथी बच्चों ने चिल्लाना शुरू किया और घर पर जाकर बताया। तब लोग दौड़ कर मौके पर पहुंचे और पानी से दोनो को निकाल कर मुडि़ला बाजार में डॉक्टर के पास ले गये। जहां डाक्टर ने दोनों को मृतक घोषित कर दिया। मौत की खबर से गांव व परिवार में कोहराम मच गया है। बता दें कि आदर्श कक्षा पांच व आदित्य कक्षा तीन में पढ़ता था। सादा राम निषाद व पत्नी पूनम का रो रो कर बुरा हाल है। सदाराम का दो वर्ष का आर्यन एक पुत्र और है। परिजनों ने स्थानीय पुलिस की सूचना नहीं दी।

कोई टिप्पणी नहीं