एकतरफा प्यार में प्रेमी ने की थी छात्रा की हत्या,पुलिस का खुलासा
प्रयागराज जिले में छात्रा रिया की हत्या का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। घर वालों ने जिस युवक को नामजद कराया था वह निर्दोष निकला। मोहल्ले के रहने वाले दूसरे युवक ने एकतरफा प्यार में युवती को मार डाला था। हत्या से पहले उसने छात्रा के साथ जोर जबरदस्ती करने की कोशिश की थी। विरोध करने पर उसने लड़की को तालाब में डुबोकर मार डाला था। आरोपी के पास से छात्रा का गायब मोबाइल मिला है।शंकरगढ़ थाना क्षेत्र के जूही गांव में परिवार के साथ राकेश कुमार जायसवाल रहते हैं। वह अपना व्यापार करते हैं। उनकी बेटी रिया जायसवाल (22) BSC फाइनल ईयर की छात्रा थी। 6 अगस्त की रात में खाना खाने के बाद रिया मोबाइल लेकर तालाब की तरफ टहलने निकल गई थी।लेकिन उसके बाद घर नहीं आई। 8 अगस्त को सुबह भाई देवेश ने शंकरगढ़ थाने में उसकी गुमशुदगी दर्ज कराई।9 अगस्त को उसकी लाश गांव के बाहर तालाब में उतराती हुई मिली। जिससे गांव में हड़कंप मच गया। घर में चीख-पुकार मच गई। उसके सिर पर गंभीर चोट के निशान मिले थे। बेटी की मौत के बाद घर वालों ने गांव के सचिन सिंह के खिलाफ हत्या का मुकदमा कराया था। पुलिस मामले की जांच कर रही थी।इस दौरान पुलिस रिया जायसवाल के गायब मोबाइल की सुरागकशी में लग गई।जिसने पुलिस को मुख्य आरोपी तक पहुंचा दिया। छानबीन के दौरान पुलिस को पता चला कि सचिन सिंह बेकसूर है। इस हत्या को गांव के दूसरे लड़के प्रिंस जायसवाल पुत्र राजेश जायसवाल ने अंजाम दिया है। 17 अगस्त की शाम को शंकरगढ़ पुलिस ने गांव के तालाब के पास से प्रिंस जायसवाल को गिरफ्तार कर लिया। उसके पास से रिया जायसवाल का मोबाइल भी बरामद कर लिया।थानाध्यक्ष शंकरगढ़ ने बताया कि पूछताछ के दौरान आरोपी कुबूल किया कि वह रिया से एकतरफा प्यार करता था। जब उसे यह पता चला कि रिया की शादी तय हो गई है। 15 जुलाई को उसकी सगाई हो चुकी है और 15 दिसंबर को उसकी बारात आनी है तो वह परेशान हो गया। उसने 6 अगस्त को रिया को तालाब के पास मिलने के लिए बुलाया था।रिया जब उससे मिलने गई तो वहां प्रिंस ने रिया के साथ जबरदस्ती करने की कोशिश की। विरोध करने पर उसने रिया के सिर पर डंडे से वार किया और फिर उसके साथ जबरदस्ती करने लगा।लेकिन जब रिया नहीं मानी तो बौखलाए प्रिंस ने तालाब में डुबोकर रिया को मार डाला। बलेनो घास में उसके लाश को ढक दिया। उसके बाद उसका मोबाइल लेकर भाग निकला।छात्रा रिया जायसवाल के पिता राकेश जायसवाल ने बताया कि रिया की शादी तय थी। 15 दिसंबर को चाकघाट से बारात आनी थी। 15 जुलाई को सगाई हो गई थी परंतु बारात आने से मेरी बच्ची की अर्थी उठ गई।
कोई टिप्पणी नहीं