ब्रेकिंग न्यूज

13 जिलों में गरज-चमक के साथ बरसेंगे बादल


उत्तर प्रदेश में आज भी 13 जिलों में गरज-चमक के साथ बारिश का अलर्ट मौसम विभाग ने जारी किया है। पूर्वी उत्तर प्रदेश के कई जिलों में बारिश के आसार बने हुए हैं। हालांकि अलनीनो के असर से अब मानसून कमजोर होने लगा है। शहरों के ऊपर बादल तो खूब उमड़ रहे हैं, लेकिन बिना बरसे ही आगे बढ़ जा रहे हैं।CSA यूनिवर्सिटी के मौसम विज्ञानी  के मुताबिक हवाएं बादलों को अपने उड़ा ले जा रही हैं। प्रशांत महासागर में बनने वाले अलनीनो ने भी इनका रास्ता बदल दिया है। कई दिनों से आसमान में डेरा डाले बादलों ने अब हिमालय की तराई का रुख कर लिया है। अगले 10 दिनों तक अब कानपुर, लखनऊ व इससे सटे इलाकों में बारिश के आसार कम हैं।मौसम विज्ञानी  के मुताबिक मानसून की वर्षा रेखा ने हिमालय के नेपाल क्षेत्र पर डेरा डाल रखा है। मौसम विभाग की माने तो 16 अगस्त तक छिटपुट बारिश और कई जिलों में भारी बारिश हो सकती है।मौसम विभाग के मुताबिक लखीमपुर खीरी, गोरखपुर, कुशीनगर, देवरिया, महाराजगंज, संतकबीरनगर, बस्ती, गोंडा, बलरामपुर, श्रावस्ती, बहराइच और सीतापुर में बारिश के साथ गरज-चमक होने का अलर्ट जारी किया गया है।

कोई टिप्पणी नहीं