ब्रेकिंग न्यूज

आज पूर्वी यूपी में भारी बरसात का अलर्ट


लखनऊ जुलाई महीने की शुरुआत झमाझम बारिश से हुई। आज रविवार को भी लखनऊ और अयोध्या में रुक-रुक कर बारिश हो रही है। वाराणसी और बरेली समेत कई जिलों में घना बादल छाया है। आज भी पूर्वी उत्तर प्रदेश में अच्छी बारिश के आसार हैं।जबकि पश्चिमी उत्तर प्रदेश में कहीं-कहीं हल्की बारिश का अनुमान है।मौसम विभाग के मुताबिक आज भी उत्तर प्रदेश के 75 जिलों में बारिश के आसार हैं। पूर्वी उत्तर प्रदेश में बारिश का ज्यादा असर देखने को मिलेगा। वहीं पश्चिमी उत्तर प्रदेश के मेरठ, सहारनपुर, शामली, मुजफ्फरनगर, गौतमबुद्ध नगर, अलीगढ़, हाथरस, आगरा और मथुरा सहित आसपास के जिलों में बारिश के आसार आज बेहद कम हैं।शनिवार के मौसम की बात करें तो उत्तर प्रदेश में सबसे ज्यादा बारिश फतेहपुर में 113.5 मिमी दर्ज की गई। ये आंकड़े शुक्रवार शाम से शनिवार शाम तक के हैं। वहीं उत्तर प्रदेश के 42 जिलों में बारिश दर्ज की गई। इसके अलावा बहराइच में 20, बांदा में 36, अयोध्या में 17.6, गाजीपुर में 63, कानपुर में 6, सुल्तानपुर में 70 और वाराणसी में 30 मिमी बारिश रिकॉर्ड की गई।सुल्तानपुर में लगातार दो दिनों की बारिश के बाद शनिवार शाम गलियों का नजारा नदी जैसा दिखा। शहर के कई वार्डों की गलियों में करीब 3-4 फीट पानी बहता रहा। शनिवार दोपहर बाद मूसलाधार बारिश शुरू हुई तो दरियापुर मोहल्ला जलमग्न हो गया। बहते पानी में मोहल्ले के लोग मस्ती करते दिखे। कई घरों में भी पानी घुस गया। विवेकनगर में भी ऐसा ही नजारा रहा। यहां तालाबों से निकलकर जलकुंभी गलियों में तैरती दिखी। विवेकनगर की कई गलियों में बच्चे पानी में मस्ती करते दिखे।

कोई टिप्पणी नहीं