UP Police-52699 कॉन्स्टेबल की वैकेंसी के लिए नोटिफिकेशन जल्द
उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती और प्रोन्नति बोर्ड (यूपीपीआरपीबी) या यूपी पुलिस, लखनऊ द्वारा कांस्टेबल पुरुष और महिला पदों के लिए 52699 रिक्तियों की घोषणा की जा चुकी है। अब इन भर्तियों को लेकर डिटेल नोटिफिकेशन जल्द ही जारी होने की उम्मीद है।यूपी पुलिस की ओर से 15 जुलाई 2023 को आधिकारिक वेबसाइट www.uppbpb.gov.in पर कांस्टेबल (पुरुष और महिला) और पुरुष फायरमैन पदों की भर्ती के लिए यूपी पुलिस अधिसूचना 2023 जारी करने की उम्मीद है।डिटेल्ड अधिसूचना आधिकारिक तौर पर www.uppbpb.gov.in पर अपलोड की जाएगी। यूपी पुलिस अधिसूचना 2023 में यूपी पुलिस वैकेंसी के लिए महत्वपूर्ण तिथियां, पात्रता मानदंड, चयन प्रक्रिया, परीक्षा पैटर्न, आवेदन शुल्क, वेतन संरचना सहित सभी डिटेल शामिल होगी। इन वैंकेंसी में Constable & Fireman पदों पर भर्ती होगी। सेलेक्शन प्रोसेस में Written Exam, Document Verification और Physical Standard Test, Physical Efficiency Test होगा।कांस्टेबल सिविल पुलिस- 41,811,आरक्षी पीएसी- 8,540,फायरमैन- 1,007,कांस्टेबल यूपीएसएसएफ- 1,341,कुल- 52699।
कोई टिप्पणी नहीं