5 स्टार होटल से कम नहीं गोरखपुर का ये थाना
गोरखपुर में पुलिस विभाग को आज एक बड़ी सौगात मिलने जा रही है। गोरखनाथ मंदिर के पास बनकर तैयार गोरखनाथ थाना का आज सोमवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ उद्घाटन करेंगे। यह थाना प्रदेश के सबसे हाईटेक पुलिस स्टेशन में एक है।किसी फाइव स्टार होटल जैसी हाईटेक सुविधाओं से लैस इस 5 मंजिला थाने की बिल्डिंग पूरी तरह बनकर तैयार हो चुकी है। दरअसल मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के आवास के पास स्थित गोरखनाथ थाना जर्जर हो गया था। इसे तोड़ कर नया बहुमंजिला भवन बनाया गया। 17.94 करोड़ की लागत से यह थाना बनकर तैयार हुआ है। इस थाना में प्रशासनिक भवन, बेसमेंट, ग्राउंड फ्लोर के अलावा तीन मंजिला तक बनकर तैयार है। इसका बेसमेंट एरिया पार्किंग के लिए है। ग्राउंड फ्लोर पर पर फीमेल हेल्पडेस्क, पूछताछ और स्वागत कक्ष, SHO रूम, मालखाना, पुरुष लॉकअप, महिला लॉकअप, शस्त्रागार, कार्यालय, इंट्रोगेशन रूम, मेल-फीमेल टॉयलेट ब्लॉक बनाया गया है। पहले फ्लोर पर विवेचना कक्ष, CCTNS रूम, मीटिंग हाल, फीमेल सब इंस्पेक्टर केबिन और मेल-फीमेल टॉयलेट ब्लॉक स्थित है। सेकंड फ्लोर पर पर किचन, मेल सब इंस्पेक्टर केबिन, वाशिंग लॉबी, पैंट्री युक्त डायनिंग हाल और मेल-फीमेल टॉयलेट ब्लॉक की सुविधा है। जबकि, थर्ड फ्लोर पर कुल 40 कांस्टेबल की क्षमता वाले तीन अलग-अलग बैरक, मेल सब इंस्पेक्टर केबिन, मेल-फीमेल टॉयलेट ब्लॉक बनाया गया है।इसमें वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग हॉल, मीटिंग हॉल, मनोरंजन कक्ष, 200 सिपाहियों के लिए बैरक, शस्त्रागार, मालखाना, आगंतुक कक्ष, कार्यालय, प्रभारी निरीक्षक कक्ष, SI रेस्ट रूम है।20 महिला सिपाहियों के लिए रेस्ट रूम वाच टावर बनने के साथ ही लिफ्ट भी है।भवन में एस्केलेटर भी लगाई गई है।पहला बहुमंजिला थाना है पूरा थाना सेंट्रलाइज्ड एयर कंडीशन है।
कोई टिप्पणी नहीं