ब्रेकिंग न्यूज

UP में भीषण बारिश, 4 जिलों में स्कूल बंद,24 घंटे में 34 लोगों की मौत


उत्तर प्रदेश में झमाझम बारिश जारी है। कई जिलों में बारिश आफत बन गई है।  आज भी पूरे प्रदेश में बारिश का अलर्ट है। 24 घंटे में बारिश से जुड़े हादसों में 34 लोगों की मौत हुई है। गाजियाबाद में भारी बारिश से लोनी के दौलत नगर में रविवार रात एक मंजिल तक घर डूब गए।दौलत नगर में 8 से 12 फीट तक पानी भर गया। इसमें 33 लोग फंस गए। इन लोगों ने घरों की छतों पर जाकर जान बचाई। रात में रेस्क्यू के लिए एनडीआरएफ जवानों को लगाया गया। टीम ने रस्सी और नाव के सहारे लोगों को डूबे घरों से बाहर निकाला। करीब 4 घंटे तक चले रेस्क्यू में 33 लोग और 5 जानवरों की जान बचाई गई।मौसम विभाग ने आज भी 10 जिलों में भारी से भारी बारिश की चेतावनी दी है। खास सतर्कता बरतने के निर्देश भी दिए गए हैं। मौसम को देखते हुए गाजियाबाद, नोएडा, हापुड़, बुलंदशहर में 12वीं तक के स्कूलों में छुट्टी कर दी गई है।यूपी के राहत आयुक्त के मुताबिक, प्रदेश में बीते 24 घंटों में 34 लोगों की मौत बारिश से जुड़े हादसों में हुई है। बिजली गिरने से 17, पानी में डूबने से 12 और बहुत ज्यादा बारिश की वजह से 5 लोगों की जान गई है।मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बिजली गिरने पानी में डूबने और बारिश से हुई मौतों पर शोक व्यक्त किया है। दिवंगत व्यक्तियों के आश्रितों को चार-चार लाख रुपए की सहायता राशि तत्काल देने को कहा है।मौसम विभाग के मुताबिक- कुशीनगर, महराजगंज, सिद्धार्थनगर, बलरामपुर, श्रावस्ती, बहराइच, लखीमपुर खीरी, रामपुर, बरेली और पीलीभीत में भारी से भारी बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया गया है।मौसम विभाग ने गोरखपुर, संतकबीरनगर, बस्ती, गोंडा, सीतापुर, हरदोई, सहारनपुर, शामली, मुजफ्फरनगर, मेरठ, अलीगढ़, मथुरा, हाथरस, आगरा, बिजनौर, अमरोहा, मुरादाबाद, शाहजहांपुर, संभल और बदायूं में भारी बारिश की चेतावनी दी गई है।मौसम विभाग ने गाजीपुर, आजमगढ़, मऊ, बलिया, देवरिया, सीतापुर, हरदोई, फर्रुखाबाद, लखनऊ, बाराबंकी, सुल्तानपुर, अयोध्या, अंबेडकर नगर, हापुड़, गौतमबुद्धनगर, बुलंदशहर, कासगंज, एटा, अमरोहा, मुरादाबाद समेत अन्य जिलों में गरज-चमक के साथ बारिश के संकेत हैं।सुलतानपुर में बादल छाए हैं। रात में कुछ जगहों पर हल्की बारिश हुई। इससे सुबह का तापमान खुशनुमा रहा। सोमवार सुबह का तापमान 29 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जो सामान्य से 1 डिग्री कम रहा। कृषि प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय के मौसम विभाग के अनुसार आने वाले 24 घंटों में पूर्वी उत्तर प्रदेश के अधिकांश जिलों में हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है।

कोई टिप्पणी नहीं