ब्रेकिंग न्यूज

सरकारी धन का गबन करना प्रधान-सेक्रेटरी को पड़ा महंगा,मुकदमा दर्ज


अमेठी जिले में बिना काम कराए सरकारी धन का गबन करना प्रधान और सेक्रेटरी को महंगा पड़ गया। ग्रामीणों की शिकायत के बाद हुसैनगंज कला के ग्राम प्रधान और सेक्रेटरी समेत एक अन्य पर जगदीशपुर थाने में मुकदमा दर्ज हुआ है। पूरे मामले की शिकायत ग्रामीणों ने हुसैनगंज कला गांव में आयोजित चौपाल के दौरान सांसद स्मृति ईरानी से की थी।मामला जगदीशपुर ब्लाक के हुसैनगंज कला गांव का है। जहाँ केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने गुरुवार चौपाल लगाकर ग्रामीणों की समस्याएं सुनी थी। इस दौरान ग्रामीणों ने ग्राम प्रधान और सेक्रेटरी पर बिना काम कराए बड़े पैमाने पर सरकारी धन के गबन का आरोप लगाया था। ग्रामीणों से शिकायत मिलने पर सांसद का पारा सातवें आसमान पर पहुंच गया और अधिकारियों को मुकदमा दर्ज करने का निर्देश दिया। सांसद की सख्ती के बाद ग्रामीण अभिनंदन गुप्ता की तहरीर पर जगदीशपुर थाने में ग्राम प्रधान नन्हू, सेक्रेटरी धीरेंद्र सिंह और एक अन्य व्यक्ति फरहान रसूल उर्फ सोनू पर धारा 409,406 और 34 के तहत मुकदमा दर्ज हुआ है।शिकायतकर्ता अभिनंदन के मुताबिक अभी तक फरहान रसूल के परिवार के पास पिछले 40 सालों से प्रधानी थी। इस बार नन्हू ग्राम प्रधान बना। नन्हू के प्रधान बनने के बावजूद फरहान ही प्रधानी चला रहा था। फरहान ने ग्राम सभा में बिना काम कराए बड़े पैमाने पर सरकारी धन का गबन किया।

कोई टिप्पणी नहीं