ब्रेकिंग न्यूज

PM मोदी काशी को देंगे 12,100 करोड़ की सौगात


वाराणसी के सांसद और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज शुक्रवार को काशी आएंगे। प्रधानमंत्री मोदी काशी में सड़क रेलवे रूट और गंगा घाटों के सुंदरीकरण प्रोजेक्ट का शिलान्यास करेंगे। वाजिदपुर जनसभा में केंद्र और राज्य सरकार की 12,110 करोड़ की 29 परियोजनाओं को हरी झंडी देंगे। लाभार्थियों को योजनाओं की चाबी सौपेंगे। इस आयोजन में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, राज्यपाल आनंदी बेन पटेल और कई केंद्रीय मंत्री और प्रदेश सरकार के मंत्री शामिल रहेंगे।शुक्रवार को दो दिवसीय दौरे में प्रधानमंत्री मोदी श्रीकाशी विश्वनाथ मंदिर और काल भैरव में दर्शन-पूजन करके 2024 लोकसभा चुनाव में विजयश्री का आशीर्वाद लेंगे। प्रधानमंत्री मोदी शुक्रवार शाम बनारस रेल इंजन कारखाना के सभागार में टिफिन बैठक करेंगे। प्रधानमंत्री के सभी कार्यक्रम स्थल को SPG ने अपने कब्जे में ले लिया है। 5 स्तरीय सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं।पीएम नरेंद्र मोदी 12 हजार 110 करोड़ रुपए लागत की 29 परियोजनाओं की सौगात देने वाले हैं। इनमें मणिकर्णिका तीर्थ और हरिश्चंद्र घाट के सौंदर्यीकरण की परियोजना का शिलान्यास होगा। जयपुर और चुनार के गुलाबी पत्थरों से नागर शैली में दोनों घाटों को सजाया जाएगा। मणिकर्णिका घाट से तारकेश्वर मंदिर तक घाट का पुनर्विकास CSR फंड से होगा। मणिकर्णिका घाट के पुनर्विकास और जीर्णोद्धार के लिए 17.56 करोड़ की लागत का अनुमान है।मणिकर्णिका घाट पर शव पंजीकरण कार्यालय, शवदाह स्थल तक पहुंचने के लिए अलग-अलग रास्ते, शवदाह से पहले होने वाले धार्मिक रीति-रिवाज आदि के लिए विशेष स्थान और शव स्नान की व्यवस्था होगी। हरिश्चंद्र और मणिकर्णिका घाट पर हाई फ्लड जोन से ऊपर दाह संस्कार स्थल और रैंप बनेगा। बाढ़ के उच्चतम बिंदु से ऊपर, छत पर VIP के लिए अलग से बैठने के लिए व्यवस्था होगी। निर्धारित स्थल में लकड़ियों का स्टोरेज भी किया जा सकेगा।प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी शुक्रवार को काशी हिन्दू विश्वविद्यालय में नवनिर्मित अंतरराष्ट्रीय महिला छात्रावास का लोकार्पण करेंगे। 50 करोड़ रुपए की लागत वाले छात्रावास में 200 कमरे हैं। छात्रावास में आधुनिक सुविधाएं अंतरराष्ट्रीय छात्राओं का विश्वविद्यालय परिसर में पर्याप्त संख्या में आवास उपलब्ध हो पाएंगे। इस भवन का शिलान्यास भी पीएम ने ही किया था और आज लोकार्पण भी करेंगे।प्रधानमंत्री पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन-सोन नगर रेलवे लाइन के बीच समर्पित फ्रंट कॉरिडोर का लोकार्पण करेंगे। इसको बनाने में 6760 करोड़ रुपए खर्च हुए हैं। प्रधानमंत्री तीन रेलवे लाइनों का भी लोकार्पण करेंगे, जिनका विद्युतीकरण या दोहरीकरण 990 करोड़ से अधिक की लागत से पूरा किया गया है। इनमें गाजीपुर सिटी-औड़िहार रेल लाइन, औड़िहार -जौनपुर रेल लाइन और भटनी-औड़िहार रेल लाइन शामिल हैं।प्रधानमंत्री एनएच-56 के वाराणसी-जौनपुर खंड की चार-लेन वाली सड़क का भी लोकार्पण करेंगे। जिसे 2,750 करोड़ रुपए से अधिक की लागत से पूरा किया गया है।

कोई टिप्पणी नहीं