ब्रेकिंग न्यूज

अयोध्या- रामकथा पार्क के पास बनेगा 2 हेलीपैड


अयोध्या में दीपोत्सव सहित अन्य महत्वपूर्ण अवसरों पर विशिष्ट अतिथियों के आवागमन को झंझटों से मुक्त करने के लिए रामकथा पार्क के पास 2 और हेलीपैड बनाने का निर्णय लिया गया है। इसके निर्माण के बाद न केवल पर्यटन सुविधाओं में विस्तार होगा बल्कि महत्वपूर्ण अतिथियों के आगमन पर एक साथ 3 हेलीकाप्टर सरयू तट पर उतर और खड़े हो सकेंगे।साल 2022 के दीपोत्सव में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जब अयोध्या आए तो कार्यक्रम स्थल रामकथा पर एक ही हेलीपैड होने की समस्या के चलते प्रधानमंत्री को वापसी में बन रहे श्रीराम एयरपोर्ट सड़क मार्ग से जाना पड़ा था। साकेत महाविद्यालय और रामकथा पार्क के बीच प्रधानमंत्री को सुनने के लिए जुटी लाखों की भीड़ के चलते साकेत महाविद्यालय के मैदान तक ले जाना बेहद कठिन था।रामकथा अयोध्या धाम का सरयू के किनारे बना एकमात्र हेलीपैड है जहां मुख्यमंत्री योगी अयोध्या धाम की यात्रा के दौरान हर बार आते-जाते हैं। यह कम यातायाता के दबाव वाले क्षेत्र में है। यहां से रामलला और हनुमानगढ़ी तक जाने के लिए अनेक वैकल्पिक रास्ते होने के कारण प्रशासनिक परेशानियां कमतर होती हैं। जब दूरी मात्र एक किलोमीटर। इन सुविधाओं को देखते हुए रामकथा पार्क हेलीपैड के पास ही दो और हलीपैड बनाया जाना है।मंडलायुक्त  ने बताया कि रामकथा पार्क अयोध्या के पास स्थित हेलीपैड के निकट 02 अतिरिक्त हेलीपैड का निर्माण  किया जाना है। यह ऐसा हेलीपैड हाेगा जो सभी मौसम में उपयोगी हो। इसके लिए रिंग आकार का बाँध बनाया जाना प्रस्तावित है। यह हेलीपोर्ट पर्यटन को बढ़ावा देने एवं सभी मौसम में उपयोग होने हेतु बनाया जाना है। यह इसकी क्या संरचना / विशिष्टता रहेगी।उन्होंने बताया कि इस सम्बन्ध में परीक्षण कर आख्या प्रस्तुत करने के लिए अपर जिलाधिकारी (वित्त एवं राजस्व)  की अध्यक्षता में अधिकारियों की एक कमेटी गठित की गई है। उन्होंने बताया कि उपर्युक्त कमेटी परीक्षण / अध्ययन करके आख्या एक सप्ताह में जिलाधिकारी अयोध्या के समक्ष प्रस्तुत करेगी।

कोई टिप्पणी नहीं