पुलिस ने बचाई युवक की जान,CPR देकर सांस लौटाई
पत्नी से विवाद के बाद एक युवक कमरा बंद करके फंदे पर लटक गया। भाई ने यह सूचना पुलिस को दी। 5 से 7 मिनट के अंदर पहुंचे पुलिस जवान दरवाजा तोड़कर अंदर घुसे। लटके हुए युवक को तुरंत कंधे का सहारा दिया और फंदा काटा। इसके बाद पुलिस ने उसे CPR देकर जान बचाई। यह पूरी घटना 10 से कम मिनट में हुई। इसका पूरा वीडियो भी सामने आया है।कानपुर के नौबस्ता थाना क्षेत्र के गोपाल नगर निवासी रवि ने बुधवार रात 10:32 बजे पुलिस कंट्रोल रूम में सूचना दी कि उनके भाई राजू ने फांसी लगा ली है। कमरा अंदर से बंद है, बचा लीजिए। सूचना मिलते ही PRV के कॉन्स्टेबल बृजेश सोलंकी और सुमित नारायण घर पहुंचे। बगैर कुछ देखें सुने दोनों जवानों ने लात मारकर दरवाजे को तोड़ दिया। अंदर पहुंचते ही सुमित ने तुरंत फंदे से लटके राजू को अपने कंधे पर लिया, तो बृजेश ने लपककर चाकू से फंदे की रस्सी काट दी।धीरे-धीरे करके राजू का शरीर ठंडा पड़ रहा था। इसके बाद कॉन्स्टेबल सुमित और बृजेश ने बारी-बारी से CPR (कार्डियोपल्मोनरी रेसीसुटेशन) देना शुरू कर दिया। पुलिसकर्मियों के CPR देते ही धीमी हो चुकी धड़कन में 10 सेकेंड बाद हरकत होने लगी। इसके बाद पुलिसकर्मियों ने राजू को अस्पताल में भर्ती करवाया।नौबस्ता गोपाल नगर निवासी राजू वेल्डिंग का काम करता है। राजू के छोटे भाई रवि ने बताया कि बुधवार रात को भाई शराब पीकर घर आया था। भाभी शराब पीने का विरोध कर रही थीं। विवाद बढ़ने पर राजू ने कमरा बंद करके फांसी लगाई। उस दौरान घर में मां शांति, भाभी गायत्री और भतीजा अंश घर में मौजूद थे। भतीजा सो रहा था।PVR में तैनात कॉन्स्टेबल बृजेश सोलंकी ने बताया पुलिस में ही CRP देने की ट्रेनिंग ली थी। सुमित को भी CPR की अच्छी जानकारी थी। इसके चलते हमनें फंदे से उतारते ही फौरन राजू को CPR देना शुरू किया। ट्रेनिंग के चलते ही हम युवक की जान बचाने में सफल रहे। डायल-112 के प्रभारी IPS ने बताया कि दोनों पुलिसकर्मियों को सम्मानित किया जाएगा।
कोई टिप्पणी नहीं