ब्रेकिंग न्यूज

सावन के महीने में अयोध्या में परिवहन विभाग ने किया विशेष इंतजाम


सावन का पवित्र महीना चल रहा है।यह महीना शिव भक्तों के लिए बेहद खास होता है। इस दौरान बड़ी संख्या में शिवभक्त भगवान शंकर की पूजा आराधना करते हैं तो वहीं भगवान राम की नगरी अयोध्या में भी बड़ी संख्या में श्रद्धालु सावन के इस खास महीने में पहुंचते हैं।सावन के महीने में अयोध्या में पारंपरिक सावन मेला होता है।नाग पंचमी हो या फिर रक्षाबंधन के अवसर पर श्रद्धालुओं को भारी भीड़ देखने को मिलती है। ऐसे में श्रद्धालुओं के लिए भी परिवहन विभाग ने विशेष इंतजाम किया है।सावन के इस पवित्र महीने में बड़ी संख्या में श्रद्धालु धर्म नगरी अयोध्या पहुंचते हैं। उन श्रद्धालुओं को किसी प्रकार का आने जाने में कोई दिक्कत ना हो इसलिए परिवहन विभाग में 120 अतिरिक्त बसें चलाने की योजना बनाई है।परिवहन विभाग के मंत्री दयाशंकर सिंह के मुताबिक सावन में अयोध्या में पारंपरिक मणि पर्वत का मेला रक्षाबंधन और नाग पंचमी के पर्व को देखते हुए बड़ी संख्या में श्रद्धालु अयोध्या आते हैं। इतना ही नहीं यह श्रद्धालु बहराइच, बस्ती, गोंडा, अंबेडकरनगर, सुल्तानपुर, अमेठी, बाराबंकी के रास्ते अयोध्या पहुंचते हैं।इतना ही नहीं अगर श्रद्धालु गोंडा से आते हैं तो गोंडा बस स्टेशन पर 20, बलरामपुर बस स्टेशन पर 10 तथा बहराइच और बस्ती   बस स्टेशन पर 5-5 बसे लगाई गई है तो वही गोरखपुर बस स्टेशन को 10 बसे अकबरपुर सुल्तानपुर बस स्टेशन को 20 बस जगदीशपुर टांडा को 4 उपलब्ध कराने का भी दिशा निर्देश दिया जा चुका है।

कोई टिप्पणी नहीं