ब्रेकिंग न्यूज

सुलतानपुर के सुप्रसिद्ध नेत्र चिकित्सक डा संदेश कसौंधन को उप मुख्यमंत्री ने किया सम्मानित


सुलतानपुर लखनऊ के होटल ताज में इंडिया न्यूज़ द्वारा आयोजित हेल्थ कॉन्क्लेव में जिले के विख्यात आई सर्जन एवं निदेशक सतीश नेत्रालय गोलाघाट को उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री बृजेश पाठक ने उनके उत्कृष्ट सेवा कार्यों की वजह से उन्हें प्रशस्ति पत्र एवं मोमेंटो भेंटकर सम्मानित किया।इस अवसर पर  राष्ट्रीय सचिव डी पी गुप्ता एड ने डा संदेश कसौंधन की इस उपलब्धि पर हर्ष व्यक्त करते हुए कहा कि डा संदेश एक होनहार चिकित्सक हैं जो जिले की जनता को उच्च स्तरीय चिकित्सा उपलब्ध करा रहे हैं। ये जनपद के लिए एक वरदान हैं। शीघ्र ही डा संदेश कसौंधन का सार्वजनिक अभिनंदन करेगी। विदित हो कि डा संदेश ने वर्ष 1998 में किंग जॉर्ज मेडिकल कॉलेज लखनऊ से एम बी बी एस व 2010 में एम एल बी मेडिकल कॉलेज झांसी से एम एस की डिग्री हासिल कर इंदिरा गांधी नेत्र चिकित्सालय मुंशी गंज अमेठी में बतौर सीएमओ 2010-2018 तक अपनी सेवाएं दे चुके हैं। वर्तमान समय में सतीश नेत्रालय गोलाघाट में बतौर डायरेक्टर कार्यरत हैं।

कोई टिप्पणी नहीं