ब्रेकिंग न्यूज

72 घंटे का बारिश का रेड अलर्ट


लखनऊ पहाड़ी क्षेत्रों में आए चक्रवात की वजह से मानसून ने इस साल कई रिकॉर्ड तोड़ दिए। सावन के दूसरे सप्ताह में ही यूपी में बीते 24 घंटे में औसत अनुमान से 112% ज्यादा बारिश रिकॉर्ड की गई है। बीते 24 घंटे में प्रदेश के विभिन्न जिलों में 8 की जान भी जा चुकी है। मौसम वैज्ञानिकों का दावा है कि अगले 72 घंटे उत्तर प्रदेश के पश्चिमी और पूर्वांचल के जिलों में सबसे ज्यादा बारिश होगी। इसको लेकर रेड अलर्ट जारी किया गया है।मुख्यमंत्री के निर्देश के बाद राहत आपदा विभाग की तरफ से बाढ़ के जिलों में लोगों को निकाले जाने और सुरक्षित स्थान पहुंचाए जाने की कार्यवाही शुरू कर दी गई है। अब तक 225 लोगों को निकाला जा चुका है।मौसम विभाग ने उत्तर प्रदेश में भारी बारिश यानी रेड अलर्ट जारी किया है।उत्तर प्रदेश में अगले 72 घंटे तक भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया जिसमें मंगलवार को आगरा, मथुरा, हाथरस, रामपुर, बरेली, पीलीभीत में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया। 11 जुलाई को सीतापुर, लखीमपुर, शाहजहांपुर, बरेली, पीलीभीत, बाराबंकी, बहराइच, श्रावस्ती, गोंडा, बलरामपुर, महराजगंज, सिद्धार्थनगर में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। 12 जुलाई को कानपुर, कन्नौज, हरदोई, फर्रूखाबाद, कासगंज और एटा में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है।बीते 24 घंटे में आकाशीय बिजली गिरने से, अमेठी, संभल, बदायूं, कौशांबी, बांदा में एक- एक, डूबने से उन्नाव और एटा में एक-एक जान गई है। इसके अलावा कौशांबी में सर्पदंश से एक की जान गई है। कुल 8 जनहानि पूरे प्रदेश भर में रिकॉर्ड की गई है।

कोई टिप्पणी नहीं