ब्रेकिंग न्यूज

प्रतापगढ़ में सड़क हादसा, 12 की मौत


प्रतापगढ़ जिले के लीलापुर में सोमवार की शाम को भीषण सड़क हादसा हो गया। टैंकर की टक्कर से टैंपो में सवार 9 लोगों की ऑन द स्पॉट मौत हो गई जबकि पांच लोग गंभीर रूप से घायल हुए। इन घायलों में तीन लोगों ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। देर रात मरने वालों की संख्या बढ़कर 12 हो गई।वहीं सभी 12 लोगों की शिनाख्त के बाद पुलिस ने उनके परिजनों को सूचना दी। वहीं सूचना पाकर अस्पताल पहुंचे परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।

हादसे पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शोक व्यक्त किया है। हादसे की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और बचाव कार्य में जुट गई। जिलाधिकारी प्रकाश चंद्र के मुताबिक टैंकर के स्टीयरिंग में कुछ टेक्निकल प्रॉब्लम आने के कारण बैलेंस बिगड़ गया जिससे वह टैंपो से टकराने के बाद उसी पर पलट गया। इससे ज्यादातर लोग उसके नीचे दब गए और कुछ छिटक कर बाहर गिरे।हादसे में मरने वालों के परिजनों को 2 लाख और घायलों को 50 हजार रुपए दिए जाएंगे। टैंकर रायबरेली से गैस लेकर आ रहा था। टैंकर में रिसाव होने से ट्रैफिक रोक दिया गया है। टेक्निकल टीम को मौके पर बुलाया गया है। फायर ब्रिगेड की गाड़ियां भी मौजूद हैं।सोमवार दोपहर में प्रतापगढ़ से टेंपो सवारी भरकर जेठवारा की तरफ जा रहा था। सुखपालनगर से मोहनगंज के बीच पूरे रायजू विक्रमपुर मोड़ के पास लालगंज की तरफ से गैस का टैंकर आ रहा था। बाइक सवार को बचाने के चक्कर में टैंकर चालक ने दाईं तरफ कट मारा। तेज रफ्तार होने के कारण वह अनियंत्रित होकर विपरीत दिशा में मुड़ गया और सवारियों से भरी टेंपो पर पलट गया।पुलिस की जांच में पता चला है कि टेंपो चालक सतीश अपनी मां विमला उर्फ अंजू के साथ अपने पिता राधेश्याम का इलाज कराने जिला अस्पताल गया था। वहां से लौटते समय उसने टेंपो पर सवारियां बैठा लिया। लेकिन घर पहुंचने से पहले ही दर्दनाक हादसा हो गया। जिसमें टेंपो सवार 12 लोगों की जान चली गई।प्रत्यक्षदर्शी  ने बताया की मेरी गाड़ी टैंपो से काफी पीछे थे। तभी तेज रफ्तार टैंकर टैंपो को टक्कर मारते हुए पलट गया। पलटने के बाद टैंकर घिसटते हुए थोड़ा आगे चला गया। वहां का दृश्य देखकर मैं डर गया। चीख-पुकार मची थी सड़क पर लोग बिखरे पड़े थे। कुछ लोग तो टैंकर के नीचे दबे थे। वहां से गुजर रहे लोगों के साथ मिलकर बचाव में जुट गया। पुलिस को सूचना दी।

कोई टिप्पणी नहीं