ब्रेकिंग न्यूज

31 जुलाई से 6 अगस्त तक चलेगा विद्युत उपभोक्ता एवं जन प्रतिनिधि संपर्क अभियान


बिजली विभाग 31 जुलाई से 6 अगस्त तक विद्युत उपभोक्ता एवं जन प्रतिनिधि संपर्क अभियान चलाएगा। ऊर्जा मंत्री एके शर्मा ने शनिवार को इसका उद्घाटन किया। उन्होंने कहा कि इस दौरान विद्युत् व्यवस्था के सम्बंध में जनप्रतिनिधियों का मार्गदर्शन भी प्राप्त किया जाए।उन्होंने कहा कि अभियान के दौरान सभी जिलों के अधीक्षण अभियंता अपने क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों से सम्पर्क कर उनके साथ बैठक करेंगे।

विद्युत समस्याओं के समाधान और विद्युत सुधार जनप्रतिनिधियों के साथ चर्चा कर उनका मार्गदर्शन प्राप्त करेंगे।ऊर्जा मंत्री ने यह भी निर्देश दिये हैं कि इस दौरान वितरण मंडल स्तर पर किसी भी दिन बैठक के लिए अपने क्षेत्र के विधायक, सांसद नगर निकायों के अध्यक्ष एवं महापौर को अधीक्षण अभियन्ता द्वारा अपने कार्यालय या सर्किट हाउस में आमंत्रित किया जाएगा। बैठक में जनप्रतिनिधियों को विद्युत आपूर्ति से संबंधित जानकारी दी जाएगी और आपूर्ति को बेहतर बनाने के लिए उनसे सुझाव प्राप्त किए जाएंगे। आरडीएसएस, बिजनेस प्लान, नगरीय विद्युत व्यवस्था के संबंध में विभाग की कार्ययोजना के बारे में अवगत कराकर उनका फीडबैक भी प्राप्त किया जाण्गा। इसके साथ ही विभाग की अन्य समस्याओं में बिजली चोरी बिल की प्राप्ति के संबंध में जनप्रतिनिधियों का सहयोग लेने का प्रयास किया जायेगा।

कोई टिप्पणी नहीं