ब्रेकिंग न्यूज

दीन दयाल अन्त्योदय योजना-राष्ट्रीय शहरी अजीविका मिशन के घटक स्वरोजगार कार्यक्रम के अन्तर्गत इच्छुक व्यक्ति लाभ प्राप्त करने हेतु करें आवेदन


सुलतानपुर परियोजना अधिकारी डूडा  सुनीता सिंह ने सर्वसाधारण को सूचित किया है कि कार्यालय जिला नगरीय विकास अभिकरण (डूडा), सुलतानपुर द्वारा संचालित दीन दयाल अन्त्योदय योजना-राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन घटक स्वरोजगार कार्यक्रम के अन्तर्गत नगर पालिका परिषद सुलतानपुर के (नगरीय) निवासियों को सूक्ष्म उद्यम शुरू करने अथवा वृद्धि हेतु एकल उद्यम के लिए धनराशि रुपए 2,00,000/- ( रू0 दो लाख मात्र) तथा समूह उद्यम हेतु धनराशि रू0 10,00,000/- (रू0 दस लाख मात्र) तक का ऋण 7% वार्षिक व्याज की दर पर बैंकों के माध्यम से उपलब्ध कराया जाता है।   उन्होंने बताया कि उक्त योजनान्तर्गत आवेदकों का साक्षात्कार 21 जून, 2023 को कलेक्ट्रेट सभागार में 11:30 बजे अपर जिलाधिकारी (वि0/रा0)/परियोजना निदेशक डूडा की अध्यक्षता में टास्कफोर्स समिति द्वारा किया जाएगा। उक्त योजना में आवेदन करने वाले आवेदक निर्धारित तिथि व समय पर साक्षात्कार में भाग लेने का कष्ट करें एवम् नये आवेदक योजना का लाभ प्राप्त करने के लिए 20 जून, 2023 की सायं 05 बजे तक निम्नलिखित अभिलेख यथाः- निवास प्रमाण पत्र (नगर पालिका परिषद क्षेत्र का), आय प्रमाण पत्र (अधिकतम रू0 01 लाख तक), जाति प्रमाण पत्र (अनु0 जाति/जनजाति/पिछड़ी जाति), बैंक पासबुक, आधार कार्ड, राशन कार्ड, 02 पासपोर्ट साइज रंगीन फोटोग्राफ, शैक्षिक योग्यता की छायाप्रति के साथ कार्यालय जिला नगरीय विकास अभिकरण (डूडा) में आवेदन प्रस्तुत कर सकते हैं।  


कोई टिप्पणी नहीं