ब्रेकिंग न्यूज

डीएम ने वृद्ध आश्रम का निरीक्षण कर सरकार द्वारा संचालित योजनाओं का लाभ दिलाने का दिया निर्देश


सुलतानपुर जिलाधिकारी जसजीत कौर ने आज शुक्रवार को एनजीओ,फेयर डील ग्रामोद्योग सेवा समिति बाराबंकी द्वारा संचालित वृद्धाश्रम, आनंद भवन, तुरबखानी अमहट का औचक निरीक्षण किया । निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी द्वारा वृद्धों की संख्या,कार्यरत कर्मचारी,आश्रम की साफ सफाई, पेयजल,विद्युत,दवाओं की उपलब्धता,खानपान आदि का जायजा लिया। निरीक्षण के दौरान कुल 91 बृद्ध (65 पुरुष,26 महिला) निवासित पाए गए।कुल कार्यरत कर्मचारियों की संख्या 16 (11 पुरुष,05 महिला) थी।

जिलाधिकारी द्वारा रसोई घर की साफ सफाई व राशन की उपलब्धता तथा वृद्धाश्रम में वृद्ध हेतु दवाओं की उपलब्धता तथा उसकी एक्सपायरी डेट का अवलोकन किया गया, जो सही पाया गया।     जिलाधिकारी द्वारा वृद्ध माता-पिता से उनका हालचाल पूछा गया तथा वृद्धाश्रम में कार्यरत स्टाफ को निर्देशित किया गया कि इनका विशेष ध्यान दिया जाय।उन्होंने वृद्धाश्रम में चिकित्सक द्वारा विजिट न करने पर सीएमओ को निर्देशित किया कि चिकित्सक की एक टीम का गठन कर उन्हे हफ्ते में दो दिन वृद्धाश्रम में आने हेतु निर्देशित करें। जिलाधिकारी द्वारा वृद्धाश्रम की फर्श टूटी होने पर फर्श सही कराने तथा वाशरूम,सहित बिल्डिंग की रंगाई पुताई कराने हेतु संबंधित को निर्देशित किया। जिलाधिकारी द्वारा सभी वृद्धों को सरकार द्वारा संचालित विभिन्न सामाजिक सहायता कार्यक्रमों यथा- वृद्धावस्था पेंशन,विधवा पेंशन,आयुष्मान गोल्डन कार्ड आदि का लाभ दिलाने हेतु समाज कल्याण अधिकारी को निर्देश किया।

कोई टिप्पणी नहीं