ब्रेकिंग न्यूज

सांसद के पहल पर तहसील स्तर पर लगेगा दिव्यांगजन परीक्षण शिविर


सुलतानपुर पूर्व केंद्रीय मंत्री व सुल्तानपुर की सांसद मेनका संजय गांधी के पहल व अनुरोध पर भारत सरकार के सामाजिक न्याय अधिकारिता मंत्रालय के माध्यम से एडिप योजना अंतर्गत जनपद के दिव्यांगजनों को निःशुल्क कृत्रिम अंग सहायक उपकरण संयत्र प्रदान करने के लिए एलिम्को तहसील स्तर पर परीक्षण कैंप लगाएगा।सांसद मीडिया प्रभारी विजय सिंह रघुवंशी ने बताया कि 22 जून 2023 को तहसील परिसर सदर, 23 जून तहसील परिसर -जयसिंहपुर, 24 जून तहसील परिसर कादीपुर ,26 जून तहसील परिसर - लंभुआ 27 जून को तहसील परिसर बल्दीराय एवं 28 जून को जिला पंचायत परिसर में अंतिम परीक्षण शिविर आयोजित होगा।परीक्षण के समय दिव्यांगजन पहचान पत्र के रूप में आधार कार्ड/ मतदाता कार्ड , दिव्यांगता प्रमाण पत्र, आय प्रमाण पत्र लेकर आए।मीडिया प्रभारी विजय रघुवंशी ने बताया कि इस परीक्षण शिविर में सांसद श्रीमती गांधी के निर्देश पर  दिव्यांगों के रेलवे पास बनाने के लिए लखनऊ से रेलवे विभाग की टीम भी परीक्षण स्थल पर मौजूद रहेगी।जिससे दिव्यांगों का रेलवे पास आसानी से बन सकेगा।

कोई टिप्पणी नहीं