राजमार्ग पर झाड़ियों में मिला अज्ञात युवक का शव: हत्या कर शव को फेके जाने की जताई जा रही आशंका
सुल्तानपुर जिले में लखनऊ-वाराणसी नेशनल हाइवे के किनारे अज्ञात युवक का शव मिलने से हड़कंप मच गया है। शव जिस परिस्थित में मिला है उसे देखकर कहा जा रहा है कि हत्या कर लाश को ठिकाने लगाने के लिए हाइवे किनारे उसे फेका गया है। फिलहाल स्थानीय लोगों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को मर्च्युरी में भेजकर शिनाख्त शुरू कर दी है। घटना जिले के कुड़वार थानाक्षेत्र अंतर्गत रवनिया पूरब गांव के पास की है। जहां हाइवे के किनारे झाड़ियों में एक अज्ञात युवक का लोगों ने शव देखा। झाड़ियों में शव मिलने की खबर जंगल में आग की तरह फैली और देखते ही देखते वहां मजमा जमा हो गया। लोग चर्चा कर रहे थे कि जिस प्रकार अज्ञात युवक के शव मुड़े हुए हैं उससे ऐसा प्रतीत हो रहा है कि उसे मारकर फेका गया है।फिलहाल लोगों ने तत्काल कुड़वार पुलिस को घटना की सूचना दिया। मौके पर पहुंची पुलिस ने आसपास के लोगों से शव की पहचान कराई लेकिन अज्ञात युवक की पहचान नहीं हो सकी। अंत में पुलिस ने शव को मर्च्युरी में रखाया है। थानाध्यक्ष कुड़वार गौरीशंकर पाल ने कहा कि मामले की जांच की जा रही है। शिनाख्त के बाद शव का पोस्टमार्टम कराया जाएगा। रिपोर्ट के आधार पर विधिक कार्रवाई की जाएगी।
कोई टिप्पणी नहीं