ब्रेकिंग न्यूज

36 जिलों में बारिश का अलर्ट


उत्तर प्रदेश में मानसूनी बारिश का दौर दूसरे दिन शुक्रवार को भी जारी है। लखनऊ, अयोध्या, वाराणसी और सुलतानपुर कानपुर में देर रात से रुक-रुककर बरसात हो रही है। मौसम विभाग ने शुक्रवार को प्रदेश के 36 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया। इससे पहले गुरुवार को 75 में से 30 शहरों में बारिश हुई।बांदा में सबसे ज्यादा 96.3 मिमी बारिश रिकॉर्ड की गई। महोबा में 62 मिमी बारिश हुई। वाराणसी में देर रात हुई जोरदार बारिश से शहर में जलभराव हो गया।  कई घरों तक में पानी घुस गया।3 दिन का अलर्ट अभी 48 घंटे ऐसा ही रहेगा।  मौसम विभाग ने गुरुवार को प्रदेश में 3 दिन बारिश का अलर्ट जारी किया था। यानी, अभी 48 घंटे दो दिन ऐसा ही मौसम रहेगा। कानपुर की CSA यूनिवर्सिटी के मौसम विज्ञानी  ने बताया कि मध्य प्रदेश के उत्तर-मध्य भाग पर एक निम्न दबाव का क्षेत्र बना हुआ है। इसके असर से उत्तर प्रदेश में भीषण बारिश का दौर अभी 48 घंटे तक जारी रहेगा। मौसम वैज्ञानिक ने कहा कि रुक-रुककर हो रही बारिश ग्राउंड वाटर रिचॉर्ज और खेती के लिए वरदान है। इस बार मानसून समय से पहले आया और अब अच्छी बारिश हो रही है। ऐसे में अनुमान है कि इस बार मानसूनी बारिश औसत से बेहतर होगी।मौसम विभाग ने लखनऊ, बाराबंकी, सहरानपुर, शामली, मुजफ्फरनगर, बिजनौर, मुरादाबाद, बरेली, पीलीभीत, लखीमपुर खीरी, बहराइच, श्रावस्ती, गोंडा, अयोध्या, सिद्धार्थनगर, बस्ती, अंबेडकरनगर, आजमगढ़, गोरखपुर, मऊ, देवरिया, कुशीनगर, कानपुर, उन्नाव, आगरा, झांसी, वाराणसी, अलीगढ़, कन्नौज, मेरठ, गाजियाबाद, मथुरा, चित्रकूट, प्रयागराज, बांदा, अमेठी में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है।इसके अलावा, बाकी शहरों में मध्यम और हल्की बारिश का अनुमान है। कुछ जगहों पर तेज हवाएं भी चल सकती हैं। आकाशीय बिजली गिरने की भी संभावना है। जिन जिलों में भारी बारिश का अनुमान है वहां प्रशासन अलर्ट मोड पर है।

कोई टिप्पणी नहीं