ब्रेकिंग न्यूज

12वीं पास 18 साल के युवाओं के लिए है सुनहरा मौका


12वीं बोर्ड रिजल्ट जारी होने के बाद कई युवा सरकारी नौकरी की तैयारी में लग जाते हैं ऐसे में इन युवाओं के लिए आज हम काम की खबर लेकर आए हैंइस भर्ती प्रक्रिया में शामिल होने के लिए युवाओं की उम्र 18 साल होनी चाहिएसिलेक्शन के बाद 20 हजार 200 रुपये तक सैलरी मिलेगीयह भर्तियां UPSSSC ने प्रवर्तन कॉन्स्टेबल के खाली पदों पर भर्ती के लिए निकाली हैंकुल पदों की संख्या 477 है आवेदन फॉर्म भरने का शुल्क सिर्फ 25 रुपये निर्धारित की गई है
।आवेदन फॉर्म भरने के लिए अभ्यर्थियों को आधिकारिक वेबसाइट upsssc.gov.in पर विजिट करना होगा। UPSSSC Recruitment 2023 के लिए आवेदन प्रक्रिया 7 जुलाई 2023 से शुरू होगी। इसके बाद इच्छुक और योग्य अभ्यर्थी 28 जुलाई 2023 तक आवेदन कर सकते हैं। 4 अगस्त तक शुल्क का भुगतान करके आवेदन फॉर्म में सुधार कर सकते हैं। अभ्यर्थियों का चयन लिखित परीक्षा, कंप्यूटर टेस्ट और फिजिकल टेस्ट के आधार पर किया जाएगा।अभ्यर्थी के पास UPSSSC का स्कोर कार्ड होना चाहिए।12वीं पास पुरुष की हाइट 168 सेंटीमीटर होनी चाहिए।महिला उम्मीदवारों की हाइट 152 सेंटीमीटर होनी चाहिए। इसके अलावा पुरुषों के लिए 79 सेंटीमीटर से 84 सेंटीमीटर तक चेस्ट का साइज होना चाहिए।पुरुषों को 27 मिनट में 4.8 किलोमीटर जबकि महिलाओं को 16 मिनट में 2.4 किलोमीटर दौड़ लगानी होगी।

कोई टिप्पणी नहीं