ब्रेकिंग न्यूज

गालीबाज जेल सुपरिटेंडेंट का VIDEO, डीजी जेल ने दिया जांच का आदेश


मैनपुरी जिला जेल का एक वीडियो सामने आया है। जिसमें जेल सुपरिटेंडेंट कोमल मंगलानी दिखाई दे रही हैं। वीडियो में दिख रहा है कि जेल में वह कर्मचारियों को संबोधित कर रही हैं। कार्यक्रम में अव्यवस्था पर नाराजगी जता रही हैं। इसी बीच कुछ कर्मचारी आपस में बात करते दिखे तो कोमल ने आपा खो दिया।कोमल मंगलानी ने पहले तो कुछ गालियां दीं जबकि कुछ गालियां देते-देते रुक गईं। कोमल कह रही हैं गाली देने का मन करता है तुम लोगों को। इतने वाहियात किस्म के हैं। मुफ्त का खाना खाने आए हैं और खाकर चले जाएंगे। सिपाही हैं ना इतना ही सोच सकते हैं।बताया जा रहा है कि जेल में 14 अप्रैल को बाबा साहेब के जन्मदिन पर कार्यक्रम हुआ था। इसमें चंदा कम मिलने पर कोमल भड़क गई थीं। सिपाहियों में से किसी ने यह वीडियो शूट कर लिया और इसे इंटरनेट पर डाल दिया। शनिवार को वीडियो सामने आया है।मामले में कोमल मंगलानी ने बताया कि 14 अप्रैल को हुए कार्यक्रम में मैं मुख्य अतिथि थी। उस कार्यक्रम में मैं वहां पर आए सभी मेहमानों को संबोधित कर रही थी। तभी वहां पर खड़े कुछ लोग मुझे और बाबा साहब को लेकर अभद्र भाषा का प्रयोग कर रहे थे। जब मैंने यह बात सुनी तो मैंने भी उनको जवाब दिया।उसके दूसरे दिन मैंने सिपाही को अपने कार्यालय बुलाकर मौखिक रूप से समझाया था। हम सभी यहां एक परिवार की तरह रह रहे हैं। मैं नहीं चाहती कि परिवार में कोई दरार पड़े। लेकिन इतने दिनों के बाद वीडियो का वायरल करके क्या साबित करना चाहते हैं। यह समझ से परे है।वहीं कोमल मंगलानी ने यह भी कहा कि वीडियो में जो गालियां दी जा रहीं हैं वो मैंने नहीं दी हैं। वीडियो में टेंपरिंग की गई है। वीडियो में छेड़छाड़ करते हुए उसे वायरल किया जा रहा है।जेल अधीक्षक कोमल का वीडियो सामने आने पर जेल डीजी ने मामले की जांच के आदेश जारी कर दिए हैं। डीजी जेल की ओर से ट्वीट कर कहा गया है कि मीडिया में मैनपुरी जेल अधीक्षक कोमल मंगलानी का एक वीडियो प्रसारित हो रहा है। इसकी जांच सीनियर जेल अधीक्षक, सहारनपुर अमिता दुबे को सौंपा गया है। वे जांच के बाद अपनी रिपोर्ट देंगी। इसके आधार पर आगे कार्रवाई की जाएगी।

कोई टिप्पणी नहीं