ब्रेकिंग न्यूज

CM योगी बोले-अवकाश के दिनों में भी अधिकारी जनता की सुनवाई करे


मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बुधवार को कानून व्यवस्था की समीक्षा बैठक की। मुख्यमंत्री ने अधिकारियों से कहा जब कई जिलों के दौरे कर रहे थे। उस दौरान कई जगहों पर फिर से लाउडस्पीकर लगे दिखाई दिए। जबकि पहले चलाए गए अभियान में लाउडस्पीकर हटा दिए गए थे। उन्होंने लाउडस्पीकर तुरंत हटाने के लिए निर्देश दिए। मुख्यमंत्री योगी ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि महिला अपराध को लेकर किसी भी तरीके की कोई लापरवाही न बरती जाए।मुख्यमंत्री योगी ने अधिकारियों से कहा कि अवकाश के दिनों में भी अधिकारी जनता की सुनवाई करे।

मुख्यमंत्री योगी ने फील्ड में तैनात अधिकारियों कर्मचारियों को जन समस्याओं के निस्तारण के लिए ऐसे कार्यक्रमों में तेजी लाने की बात कही और आम जनमानस के साथ संवेदनशील व्यवहार रखें इसके भी दिशा निर्देश दिए हैं। कैंप कार्यालय की व्यवस्था केवल कार्यालय इस समय के बाद और अवकाश के दिनों में भी होनी चाहिए।मुख्यमंत्री योगी ने प्रदेश के किसी भी जिले में अवैध टैक्सी स्टैंड बस स्टैंड रिक्शा स्टैंड संचालित न होने के निर्देश दिए हैं। ऐसे में स्टैंड पर अवैध वसूली होने को बढ़ावा देते हैं। यह वसूली समाज विरोधी कार्यों में उपयोग होती है। जहां कहीं भी ऐसी गतिविधियां संचालित हो रही है। उनको तत्काल बंद कराया जाए और ऐसे टैक्सी स्टैंड ठेकेदारों का स्थान निर्धारित किया जाए। अवैध शराब बनाकर बेचने खरीदने पर भी कठोर कार्रवाई की जाए।मुख्यमंत्री योगी ने नशा मुक्ति को लेकर कहा कि मादक द्रव्यों के कारोबारियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई और प्रभावी अभियान चलाया जाए और ब्लॉक, थाना, तहसील के अधिकारियों की कार्यप्रणाली की नियमित समीक्षा जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक करें। सभी नगर निगमों एवं जिला मुख्यालयों को सेफ सिटी परियोजना से जोड़ा जाएगा।उन्होंने कहा कि जनपद के सभी विभागों की समीक्षा जिलाधिकारी करें और कर्मचारियों की जवाबदेही और लापरवाह अफसरों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाए। मुख्यमंत्री योगी ने जिलों में फील्ड विजिट, विकास परियोजनाओं की धरातल पर समीक्षा के आदेश भी अफसरों को दिए।मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि गर्मी में विद्युत आपूर्ति को सतत बनाए रखना मनुष्यों के साथ ही पशु-पक्षियों के लिए भी पेयजल की व्यवस्था की जाए।फुट पेट्रोलिंग को थाना स्तर पर सुनिश्चित कराएं, खुद पुलिस कप्तान भी कस्बों, बाजारों में नियमित स्तर पर फुट पेट्रोलिंग करें।मंडलायुक्त नियमित रूप से करें जनपदों की समीक्षा जिला पुलिस की समीक्षा रेंज और जोन स्तर पर होनी चाहिए।

कोई टिप्पणी नहीं