ब्रेकिंग न्यूज

डीएम ने निर्माणाधीन अमृत सरोवर निर्माणाधीन खेल मैदान का किया आकस्मिक निरीक्षण


सुलतानपुर जिलाधिकारी जसजीत कौर ने आज शुक्रवार को मनरेगा योजनान्तर्गत निर्माणाधीन अमृत सरोवर कुतुबपुर, वि0ख0 दूबेपुर व निर्माणाधीन खेल मैदान बिखौली का आकस्मिक निरीक्षण किया।   

निरीक्षण के समय खण्ड विकास अधिकारी संदीप सिंह उपस्थित रहें। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी द्वारा अमृत सरोवर के निर्माण कार्य को जल्द से जल्द गुणवत्तापूर्ण ढंग से कराने के निर्देश दिये। जिलाधिकार द्वारा अमृत सरोवर के चारो तरफ वृक्षारोपण कराने के भी निर्देश दिये। तत्पश्चात जिलाधिकारी  द्वारा मनरेगा योजनान्तर्गत नवनिर्माणाधीन खेल मैदान बिखौली, वि0ख0 दूबेपुर का निरीक्षण किया ।

जिलाधिकारी द्वारा निरीक्षण के दौरान खेल मैदान के बाउण्ड्रीवाल, वालपेन्टिंग, बच्चों के खेलने हेतु उपलब्ध उपकरण आदि का गहनता के साथ अवलोकन किया। उन्होंने खण्ड विकास अधिकारी संदीप सिंह को खेल मैदान में विद्युत/लाइट लगवाने हेतु निर्देशित किया। उन्होंने निर्देशित करते हुए कहा कि खेल मैदान का अवशेष कार्य 15 दिन के अन्दर पूर्ण कराना सुनिश्चित करायें।

कोई टिप्पणी नहीं