ब्रेकिंग न्यूज

अवैध संबंधों के शक में शैतान बना सनकी पति

 


चित्रकूट जिले में एक सनकी पति ने अपनी पत्नी के अवैध संबंधों के शक को लेकर उसे कुल्हाड़ी से काटकर मौत के घाट उतार दिया। वारदात के बाद से ही क्षेत्र में सनसनी फैल गई है। दरअसल मामला मऊ थाना क्षेत्र के शेषा गांव का है। जहां बीती रात लालचंद नाम के व्यक्ति की उसके पत्नी से किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई। जिसके बाद आरोपी लालचंद ने उसकी कुल्हाड़ी से गर्दन काट कर उसे मौत के घाट उतार दिया है।  घटना के बाद आरोपी पति मौके से फरार हो गया.वहीं जब मृतक के बच्चों ने शोर मचाया तब जाकर उसके परिवार वाले मौके पर पहुंचे। लेकिन जब तक सभी मौके पर पहुंचते महिला की मौत हो चुकी थी।मौके पर पहुंचे परिजनों ने इसकी सूचना पुलिस को दी।जिस पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और मामले की जांच में जुट गई है।वहीं इस मामले में ASP ने बताया है कि आरोपी लालचंद और उसकी पत्नी सेमपति की किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई थी। जिसके बाद आरोपी पति ने उसे धारदार हथियार से गला रेत कर उसकी हत्या कर दी। ASP का कहना है कि आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया है और शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। साथ ही पुलिस का कहना है कि मृतका के परिजनों की तहरीर पर हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया है। आगे विधिक कार्रवाई की जा रही है।

कोई टिप्पणी नहीं