ब्रेकिंग न्यूज

सुल्तानपुर,अमेठी और प्रतापगढ़ में गरज-चमक के साथ बूंदाबांदी के आसार


उत्तर प्रदेश  में हीटवेव का पूर्वानुमान दिया गया है। मौसम विभाग के मुताबिक अगले 7 दिन तक लू चलेगी। झुलसा देने वाली धूप का सामना करना होगा। वहीं सोमवार सुबह सुलतानपुर में काले घने बादल छाए। अनुमान है कि हल्की बारिश हो सकती है। वहीं मौसम विभाग ने कानपुर अमेठी और प्रतापगढ़ में भी बादल छाने और हल्की बूंदाबांदी का पूर्वानुमान दिया है।पूर्वानुमान है कि 30 से 40 किमी. प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चल सकती हैं। लखनऊ मौसम विभाग के वरिष्ठ वैज्ञानिक  ने बताया कि अगले 3 दिन तक तापमान और बढ़ेगा। लखनऊ का तापमान 40°C पार कर जाएगा। गर्म हवाएं लोगों को परेशान करेंगी। अगले 3 दिनों में कहीं पर भी कोई बारिश का पूर्वानुमान नहीं है।लखनऊ समेत यूपी के दूसरे जिलों में भी तापमान तेजी से बढ़ेगा। साथ ही बताया कि लखनऊ का अधिकतम तापमान 40°C और न्यूनतम तापमान 23°C सेल्सियस तक रहने का अनुमान है।मौसम वैज्ञानिकों की मानें तो यूपी के कई शहरों में बादल छाए रह सकते हैं। चक्रवाती तूफान मोचा का असर उत्तर प्रदेश में दिख सकता है। राज्य के कुछ शहरों में बारिश होने की संभावना बन सकती है। अब अगर पूरे स्टेट के तापमान की बात करें तो पश्चिमी यूपी का अधिकतम तापमान 40 से 42 डिग्री तक पहुंच गया है। तो वहीं पूर्वी यूपी का तापमान 44 से 45 डिग्री के आसपास होने की संभावना जताई जा रही है।

कोई टिप्पणी नहीं