ब्रेकिंग न्यूज

पूर्व लोक सभा प्रत्याशी की पुत्री ने किया विद्यालय में टॉप


सुलतानपुर  जिले की सानिया शकील ने मध्य प्रदेश के सिंधिया कन्या विद्यालय मोती महल आरडी ग्वालियर में टॉप किया है । इंटरमीडिएट की परीक्षा में 97% अंक लाकर समाजवादी पार्टी के पूर्व लोकसभा प्रत्याशी शकील अहमद की पुत्री ने जिले का मान बढ़ाया है ।बताते चलें की रेटिंग के मामले में सिंधिया कन्या विद्यालय मोती महल आरडी ग्वालियर एमपी रैंकिंग के मामले में देश मे नंबर एक पर है ।बेटी ने विद्यालय में टॉप किया है ।बताते चले कि छह विषय में 5 टॉप फाइव वाले रिजल्ट लिए जाते हैं जिसमें सानिया शकील भी अपना नाम दर्ज कराया है। राजनीति विषय में सानिया ने शत प्रतिशत अंक प्राप्त किया है।

कोई टिप्पणी नहीं