ब्रेकिंग न्यूज

वन दरोगा परीक्षा में साल्वर गिरफ्तार


लखनऊ में विकास नगर पुलिस ने प्रयागराज का रहने वाले छात्र प्रदीप कुमार निषाद को गिरफ्तार किया। वह रविवार को विकासनगर इलाके में शांति कान्वेंट इंटर कालेज केंद्र में एक अभ्यर्थी के स्थान पर वन दरोगा की परीक्षा दे रहा था। कक्ष निरीक्षक ने फोटो मिलान के दौरान उसे पकड़ लिया।इंस्पेक्टर विकासनगर  के मुताबिक अधीनस्थ सेवा चयन आयोग द्वारा आयोजित वन दरोगा भर्ती पद के लिए लिखित परीक्षा का आयोजन रविवार को किया गया था।शांति कांवेंट इंटर कालेज में केंद्र पर परीक्षा चल रही थी। इस दौरान कक्ष निरीक्षक ने पहचानपत्र से चेहरा मिलान के दौरान साल्वर प्रदीप कुमार निषाद को पकड़ा।प्रदीप का चेहरा पहचान पत्र से अलग था। पड़ताल की गई तो पता चला कि कंप्यूटर से उसमें एडिटिंग की गई थी। केंद्र व्यवस्थापक की सूचना पर केंद्र से प्रदीप को हिरासत में लिया गया।पूछताछ में उसने बताया कि वह मूल रूप से प्रयागराज के रसूलाबाद शिवकुटी का रहने वाला है। वह अभ्यर्थी सत्यम तिवारी के स्थान पर परीक्षा दे रहा था।प्रदीप के मुताबिक उसे चर्म रोग है। इलाज में करीब तीन लाख रुपये का खर्च होना था। सत्यम के स्थान पर परीक्षा देने के लिए ढाई लाख में बात तय हुई थी।सत्यम से तय हुआ था कि परीक्षा में पास होने के बाद वह किसी बड़े चर्म रोग विशेषज्ञ डाक्टर से उसका इलाज कराकर उसे ठीक कराएगा। अन्यथा ढाई लाख रुपये इलाज के लिए देगा।इंस्पेक्टर ने बताया कि सत्यम के बारे में जानकारी जुटाई जा रही है। जल्द ही उसे भी गिरफ्तार किया जाएगा

कोई टिप्पणी नहीं