ब्रेकिंग न्यूज

35 शहरों में आंधी-बारिश का रेड अलर्ट

 


उत्तर प्रदेश में सोमवार को 35 शहरों में आंधी-बारिश का रेड अलर्ट मौसम विभाग ने जारी किया है। इस दौरान 87 Km की रफ्तार से तेज हवाएं चलने का अनुमान है। मौसम विभाग का अनुमान है कि अभी 30 मई तक ऐसे ही मौसम में बदलाव होता रहेगा। इसके बाद फिर से पारे में वृद्धि होगी। इसके पहले रविवार को मौसम विभाग ने सोमवार से तपिश की आशंका व्यक्त की थी। हालांकि इस अनुमान में बदलाव हो गया। रविवार को प्रदेश के कई जिलों में हुई बारिश के बाद आज सोमवार को सुबह मौसम ठंडा रहा। राजधानी लखनऊ में सुबह धूप के साथ हल्की बदली थी। लेकिन हवाओं में ठंडक रही है। वही कानपुर में धूप है। वाराणसी में भी धूप तो है लेकिन हवाओं में ठंडक है।मौसम विभाग की तरफ से गौतमबुद्धनगर, गाजियाबाद, बुलंदशहर, बागपत, मेरठ, शामली, मुजफ्फरनगर, हापुड़, बरेली, बदायूं, आगरा, मथुरा, मुरादाबाद, अमरोहा, मेरठ, सहारनपुर, अलीगढ़, हाथरस, मुजफ्फरनगर, रामपुर, शाहजहांपुर, एटा, फिरोजाबाद, मैनपुरी, शामली, बिजनौर, फर्रुखाबाद, इटावा, औरैया, कानपुर, लखनऊ, अयोध्या, चित्रकूट, प्रयागराज जिले है।मौसम वैज्ञानिकों का दावा है कि वेस्टर्न डिस्टरबेंस की वजह से नम हवाएं यूपी में आने लगी हैं। यही हवाएं उत्तर प्रदेश में प्री-मानसून की बारिश कराती हैं। 30 मई तक जो बारिश होगी वह प्री-मानसून बारिश का असर है। इसके बाद तपिश का दौर शुरू हो जाएगा।

कोई टिप्पणी नहीं