ब्रेकिंग न्यूज

23 जिलों में बारिश और ओले गिरने का येलो अलर्ट जारी


यूपी में मौसम लगातार बदल रहा है। मौसम विभाग के अनुसार 4 मई तक बारिश ओले और बिजली गिरने की आशंका बनी हुई है। बुधवार को उत्तर प्रदेश के 23 जिलों में बारिश और ओले गिरने का येलो अलर्ट जारी किया गया है।बुधवार दोपहर बाद लखनऊ, आजमगढ़, नोएडा, सुलतानपुर अयोध्या समेत कई शहरों में बारिश हो रही है। वहीं बीते 24 घंटे में सबसे ज्यादा बारिश सुल्तानपुर में 46 मिमी में हुई। इसके बाद मुजफ्फरनगर में 44 मिमी और बरेली 43 मिमी बारिश रिकॉर्ड की गई है।कानपुर की सीएसए यूनिवर्सिटी के मौसम विज्ञानी  ने बताया कि पहाड़ी और मैदानी इलाकों सहित उत्तरी हिस्सों में कुछ प्री-मानसून बारिश की एक्टिविटी बन रही है। इसके चलते मई में बारिश-आंधी आई है।प्रदेश में कई जिलों में अधिकतम तापमान सामान्य से 7-10 °C नीचे दर्ज किया गया है। इससे लोगों को गर्मी से राहत मिली है। नए अनुमान के मुताबिक पहाड़ी और मैदानी इलाकों में 4 मई तक बारिश और गरज के साथ बौछारें जारी रहेंगी। 40 से 50 किमी. की रफ्तार से तेज आंधी चल सकती है।

कोई टिप्पणी नहीं