ब्रेकिंग न्यूज

उपमुख्यमंत्री ने नवनिर्मित 100 शैय्यायुक्त संयुक्त चिकित्सालय बिरसिंहपुर का किया लोकार्पण


सुलतानपुर  उपमुख्यमंत्री एवं चिकित्सा शिक्षा, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री, उ0प्र0  ब्रजेश पाठक ने नवनिर्मित 100 शैय्यायुक्त संयुक्त चिकित्सालय, बिरसिंहपुर, विकास खण्ड जयसिंहपुर का उदघाटन/लोकार्पण कार्यक्रय विधि विधान के साथ पूजन अर्चन व फीता काटकर किया ।

इस अवसर पर भाजपा जिलाध्यक्ष डाॅ0 आर0ए0 वर्मा,  विधायक जयसिंहपुर राज प्रसाद उपाध्याय,  विधायक कादीपुर राजेश गौतम, जिलाधिकारी जसजीत कौर, पुलिस अधीक्षक सोमेन बर्मा, मुख्य विकास अधिकारी अंकुर कौशिक, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डाॅ0 डी0के0 त्रिपाठी व ब्लाक प्रमुख बल्दीराय शिव कुमार सहित अन्य जनप्रतिनिधि व अधिकारीगण उपस्थित रहे। उपमुख्यमंत्री  का  भाजपा जिलाध्यक्ष, विधायकगण, जिलाधिकारी, पुलिस अधीक्षक, मुख्य विकास अधिकारी ने पुष्प गुच्छ देकर स्वागत किया । तत्पश्चात उपमुख्यमंत्री ने पुष्प अर्पित कर विधि विधान के साथ नवनिर्मित 100 शैय्यायुक्त संयुक्त चिकित्सालय, बिरसिंहपुर का लोकार्पण किया । तत्पश्चात उपमुख्यमंत्री ने नवनिर्मित अस्पताल का निरीक्षण कर अवलोकन किया ।

उन्होंने निरीक्षण के दौरान डिस्पेन्सरी हाॅल, ट्रीटमेन्ट रूम, एम.ओ. रूम, फार्मासिस्ट रूम, बेडेड वार्ड, फीजियोथैरेपी वार्ड सहित कई अन्य वार्डों का निरीक्षण किया । तत्पश्चात  उपमुख्यमंत्री  द्वारा अपने सम्बोधन में कहा गया कि संयुक्त चिकित्सालय, बिरसिंहपुर के उद्घाटन से आम जनमानस को स्वास्थ्य सुविधाएं स्थानीय स्तर पर उपलब्ध हो सकेंगी। उन्होंने कहा कि सभी सुविधाएं जो बड़े हॉस्पिटल में होनी चाहिये वह सभी सुविधाएं यहां उपलब्ध होंगी। उन्होंने कहा कि मुख्य चिकित्सा अधिकारी को निर्देशित किया गया है कि सभी लोगों को दवाओं की उपलब्धता निःशुल्क सुनिश्चित की जाय। उन्होंने कहा कि हॉस्पिटल में अत्याधुनिक सभी सुविधाएं उपलब्ध करायी गयी हैं, जिससे जनता बेहतर स्वास्थ्य लाभ उठा सकेगी।

कोई टिप्पणी नहीं