ब्रेकिंग न्यूज

सुल्तानपुर में 100 शैया संयुक्त चिकित्सालय पहुंचे DM-SP हॉस्पिटल के अंदर बारीकी से किया निरीक्षण, डिप्टी सीएम जल्द कर सकते हैं अस्पताल का शुभारंभ


सुलतानपुर जिले के जयसिंहपुर तहसील अंतर्गत बिरसिंहपुर में अखिलेश सरकार में पास हुए 100 बेड वाला अस्पताल बनकर तैयार हो चुका है। काफी पत्राचार के बाद अस्पताल में डॉक्टर-स्टॉफ व समस्त कार्य पूरे कर लिए गए हैं। अब जल्द ही उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक इसका शुभारंभ करेंगे। उनके दौरे की भनक लगते ही जिलाधिकारी जसजीत कौर व पुलिस अधीक्षक सोमेन वर्मा ने अस्पताल पहुंचकर बारीकी से जांच कर अधिकारियों को उचित निर्देश दिए हैं।

उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक के संभावित दौरे को लेकर शनिवार को जिलाधिकारी जसजीत कौर व पुलिस अधीक्षक सोमेन वर्मा संयुक्त चिकित्सालय बिरसिंहपुर पहुंचे। 100 शैय्या वाले अस्पताल में पूछताछ काउंटर, औषधि वितरण कक्ष, प्लास्टर कक्ष फिजीशियन कक्ष, सिंगल बेड वार्ड, आईसीयू वार्ड, एक्स-रे अल्ट्रासाउंड कक्ष, इमरजेंसी वार्ड रेस्ट रूम, जनरल ऑपरेशन थियेटर, द्वितीय फ्लोर पर बने कक्षों का दोनों अधिकारियों ने बारीकी से निरीक्षण किया।बताया जा रहा है कि उपमुख्यमंत्री विकास कार्यों की यहां समीक्षा बैठक भी करेंगे। वे पार्टी पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं से मुलाकात भी कर सकते हैं। लगभग एक सप्ताह से अधिकारी यहां पहुंचकर जांच कर रहे हैं। कयास लगाया जा रहा है कि 30 मई को उपमुख्यमंत्री पहुंच सकते हैं। आज  जिलाधिकारी पुलिस अधीक्षक के निरीक्षण के दौरान मुख्य विकास अधिकारी अंकुर कौशिक मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉक्टर डीके त्रिपाठी, उप जिलाधिकारी जयसिंहपुर, सहित अन्य अधिकारी मौके उपस्थित रहे।

कोई टिप्पणी नहीं