ब्रेकिंग न्यूज

BSA और DIOS ऑफिस पहुंची CDO बड़ी संख्या में अधिकारी और कर्मचारी मिले नदारद


अमेठी के बेसिक शिक्षा अधिकारी और जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय का आज मुख्य विकास अधिकारी ने औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान बेसिक शिक्षा अधिकारी संगीता सिंह और जिला विद्यालय निरीक्षक देरी से पहुंचे जबकि दोनो कार्यालयों पर तैनात आधे से ज्यादा कर्मचारी मौके पर अनुपस्थित पाए गए। मुख्य विकास अधिकारी ने अनुपस्थित कर्मचारियों पर कार्यवाही करने के साथ ही कार्यालय में साफ सफाई रखने का निर्देश दिया है।

सुबह अमेठी मुख्य विकास अधिकारी सान्या छाबड़ा ने जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय और जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय का औचक निरीक्षण किया। मुख्य विकास अधिकारी के आफ़िस पहुंचने के बाद डीआईओएस उदय प्रकाश मिश्र और बीएसए संगीता सिंह देरी से पहुंची जबकि बीएसए कार्यालय में तैनात शिवदत्त मिश्र,प्रभाकर मिश्र,अनिरुद्ध शुक्ल, डीसी प्रशिक्षण अभिनव पांडेय, डीसी निर्माण आकाश श्रीवास्तव, डीसी MDM अरुण त्रिपाठी राकेश मिश्र, संतोष सिंह और धर्मेंद्र अनुपस्थित रहे।जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय में सिर्फ दयाराम और अमरनाथ मिश्र मौजूद रहे बाकी पूरा स्टाफ निरीक्षण के दौरान नदारद रहा। निरीक्षण में अनुपस्थित मिले अधिकारियों और कर्मचारियों पर सीडीओ ने कार्यवाही करने के निर्देश दिए हैं। दोनो कार्यालयों में गंदगी भी रही जिससे नाराज सीडीओ ने दोनो कार्यालयों में साफ सफाई रखने के भी निर्देश दिए है। निरीक्षण को लेकर सीडीओ सान्या छाबड़ा ने कहा कि आज जिला विद्यालय निरीक्षक और बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय का औचक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान बड़ी संख्या में अधिकारी और कर्मचारी अनुपस्थित मिले उन सभी पर कार्रवाई की जाएगी।

कोई टिप्पणी नहीं