ब्रेकिंग न्यूज

कोरोना की नई गाइडलाइन जारी स्कूल, दफ्तर में बिना मास्क नो एंट्री


उत्तर प्रदेश में कोरोना तेजी से बढ़ रहा है। राजधानी लखनऊ में 7 महीने बाद बुधवार को एक दिन में 97 पॉजिटिव केस मिले हैं। इसके बाद प्रशासन ने कोरोना को लेकर नई गाइडलाइन जारी कर दी। इसमें स्कूल, दफ्तर, अस्पताल, रेलवे स्टेशन, एयरपोर्ट और पब्लिक प्लेस पर मास्क को अनिवार्य कर दिया गया है। साथ ही हाथ नहीं मिलाने की भी बात कही गई है। हालांकि मास्क नहीं लगाने पर किसी जुर्माने का अभी प्रावधान नहीं किया गया है।प्रदेश में बुधवार को 24 घंटे में 446 नए मरीज सामने आए हैं। वहीं 149 मरीज ठीक हुए हैं। इसके साथ एक्टिव केस की संख्या 1791 पहुंच गई। पॉजिटिविटी रेट 1.63 है। सबसे ज्यादा मरीज राजधानी लखनऊ में हैं। सितंबर 2022 के बाद राजधानी में 97 केस सामने आए हैं। मंगलवार को 402 नए केस आए थे। जबकि सोमवार को 176 केस मिले थे।

इधर प्रदेश में बढ़ते कोरोना के चलते मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लोक भवन में सीनियर अधिकारियों के साथ मीटिंग की। उन्होंने मंगलवार को कोरोना को लेकर हुई मॉक ड्रिल की समीक्षा की। अफसरों से किसी भी हालत से निपटने के लिए तैयारियां रखने के निर्देश दिए हैं।

बुधवार को लखनऊ जिलाधिकारी सूर्यपाल गंगवार और मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. मनोज अग्रवाल भी इंटीग्रेटेड कोविड कमांड कंट्रोल सेंटर पहुंचे। वहां कोविड प्रबंधन की व्यवस्थाओं का जायजा लिया। जिलाधिकारी ने वीडियो जारी कर लोगों से मास्क पहनने और सोशल डिस्टेसिंग का पालन करने की अपील की। इसके कुछ ही देर बाद लखनऊ में कोरोना की नई गाइडलाइन जारी कर दी गई। इसमें मास्क अनिवार्य किया गया है।उत्तर प्रदेश में 13 दिन के भीतर प्रदेश में 2763 पॉजिटिव केस आ चुके हैं। इस दौरान कोरोना के एक्टिव केस 352 से बढ़कर 1791 हो गए हैं। यानी 508% से ज्यादा का इजाफा हुआ है। बुधवार सुबह आई रिपोर्ट में 9 जिले श्रावस्ती, कौशांबी, महोबा, कुशीनगर, कानपुर देहात, इटावा, फिरोजाबाद, बदायूं, शाहजहांपुर में एक भी केस नहीं हैं।पिछले 24 घंटे में कुल 49 हजार 444 सैंपल की जांच हुई हैं। इनमें से जिला अस्पताल में 14 हजार 234 जांच की गई। वहीं मेडिकल कॉलेज में 10 हजार 615 जांच की गई। निजी लैब में 484 सैंपल की जांच की गई। इसके अलावा एंटीजन और ट्रू नॉट टेस्ट से भी सैंपल की जांच की गई।वहीं जिले की बात करें तो, कानपुर नगर में 1179 जांच, अयोध्या में 1242, गाजियाबाद में 2197 सैंपल की जांच की गई। इसके अलावा मऊ में 96 और भदोही में 1073 सैंपल की जांच हुई। लखनऊ में 2627 सैंपल की जांच हुई है।

कोई टिप्पणी नहीं