सांसद मेनका के प्रयास से सुल्तानपुर एवं लंभुआ रेलवे स्टेशन का होगा कायाकल्प
सुलतानपुर पूर्व केन्द्रीय मंत्री व सुलतानपुर की सांसद के प्रयास से सुल्तानपुर व लंभुआ रेलवे स्टेशन का सौंदर्यीकरण व आधुनिकीकरण किया जाएगा।सांसद प्रतिनिधि रणजीत कुमार ने बताया की सुल्तानपुर और लंभुआ रेलवे स्टेशन अमृत भारत स्टेशन योजना के अंतर्गत चयनित हुए हैं।सुल्तानपुर रेलवे स्टेशन पर लखनऊ छोर की ओर फुट ओवर ब्रिज प्लेटफार्म संख्या 4 तक बढ़ाया जाएगा। प्लेटफार्म संख्या 2,3 एवं 4 पर एस्केलेटर उपलब्ध होगा।प्लेटफार्म संख्या 2 /3 पर लिफ्ट उपलब्ध कराई जाएगी। रेलवे स्टेशन के दोनों प्रवेश द्वारों पर फाउंटेन व द्वितीय प्रवेश द्वार पर ग्रीन एरिया उपलब्ध कराया जाएगा।प्लेटफार्म नंबर एक पर एग्जीक्यूटिव लाउंज एवं वेटिंग हॉल टॉयलेट के साथ उपलब्ध होगा द्वितीय प्रवेश द्वार प्लेटफार्म संख्या 4 की तरफ यूटीएस काउंटर और 2 व्हीलर पार्किंग बनेगी। प्लेटफार्म संख्या एक के पास सर्कुलेटिंग एरिया 3500 वर्गमीटर में सुधार होगा।फुट ओवर ब्रिज 1 और 2 पर ग्रेनाइट फ्लोरिंग प्रदान होगी।सभी प्लेटफार्म पर शेल्टर मुहैया होगा।सुल्तानपुर रेलवे स्टेशन पर समग्र यात्री सूचना प्रणाली के अंतर्गत कोच गाइडेंस बोर्ड, ट्रेन इंडिकेशन बोर्ड,फुट ओवर ब्रिज पर ट्रेन एट ए ग्लांस बोर्ड,डिजिटल जीपीएस घड़ी एवं यात्री उद्घोषणा प्रणाली का प्रावधान किया जाएगा। वही लंभुआ रेलवे स्टेशन पर प्लेटफार्म संख्या एक के पास सर्कुलेटिंग एरिया 336 वर्ग मीटर में सुधार किया जाएगा। यहां पर दिव्यांगों के अनुकूल दोनों प्लेटफार्म पर रैंप और लिफ्ट की व्यवस्था की जाएगी।स्टेशन तक पहुंच मार्ग का निर्माण सहित प्लेटफार्म संख्या एक पर महिला एवं पुरुष प्रतीक्षालय विकसित किया जाएगा। स्टेशन के प्रवेश द्वार पर दुपहिया वाहनों की पार्किंग की व्यवस्था होगी।प्रतिनिधि रणजीत कुमार ने बताया कि उपरोक्त कार्यों के लिए केंद्रीय बजट में प्रावधान किया गया है।सांसद मीडिया प्रभारी विजय सिंह रघुवंशी ने बताया सुल्तानपुर निर्वाचन क्षेत्र के पीपरपुर कूरेभार स्टेशनों पर फुट ओवरब्रिज का निर्माण होगा।वही शिवनगर, बंधुआकला,पखरौली,भदैंया, लंभुआ महारानी पश्चिम स्टेशनों पर दिव्यांग शौचालयों का निर्माण किया जाएगा।
कोई टिप्पणी नहीं