ब्रेकिंग न्यूज

सुलतानपुर साइबर सेल ने फ्रॉड द्वारा पीड़ितों से गबन किये छः लाख चौदह हजार दो सौ पचाहत्तर रुपये कराये वापस


सुलतानपुर साइबर अपराधियों द्वारा आम जनता को भ्रमित कर उनसे उनके बैंक खाते एवं क्रेडिट कार्ड, आदि से जुडी गोपनीय जानकारी अर्जित कर यूपीआई व अन्य के माध्यम से धोखाधडी की जा रही है। जिसके संदर्भ मे  पुलिस अधीक्षक  सोमेन बर्मा के निर्देशानुसार चलाए गए साइबर अपराधियों के विरुद्ध अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक  विपुल कुमार श्रीवास्तव, के निर्देशन में अज्ञात व्यक्तियों द्वारा विभिन्न पीड़ितों के खाता को एक्सेस करके उनके क्रेडिट कार्ड के माध्यम से, कॉलिंग व फोन में आये ओटीपी के माध्यम से, Any desk app के माध्यम से फ्रॉड कर लिया गया था । जिसकी शिकायत पीड़ितों द्वारा 1930 / cybercrime.gov.in व साइबर सेल में की, जिस पर तत्काल संज्ञान लेकर साइबर सेल द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए संबंधित बैंक नोडल से पत्राचार कर पीड़ितों के ₹ 6,14,275/- ( छः लाख चौदह हजार दो सौ पचाहत्तर रुपये) उनके खातों में वापस करा दिए गए। जिसके लिये पीड़ितों द्वारा  पुलिस अधीक्षक  एवं साइबर सेल का आभार प्रकट किया । साइबर  फ्रॉड सम्बन्धी किसी भी प्रकार की शिकायत के लिये कॉल  करें हेल्पलाइन नं0 1930 पर या  https://cybercrime.gov.in पर रजिस्टर्ड करें।

कोई टिप्पणी नहीं