ब्रेकिंग न्यूज

मोदनवाल समाज का विशाल राष्ट्रीय सम्मेलन जिले में होगा आयोजित


उ प्र के उप मुख्यमंत्री, राज्य मंत्री सहित सांसद, विधायक होंगे सम्मिलित

मोदनवाल समाज के हजारों लोग पूरे प्रदेश से होंगे शामिल

सुल्तानपुर सन् 1911 में स्थापित हलवाई महासभा के राष्ट्रीय, प्रदेश व जिला कमेटी की एक संयुक्त बैठक जिला अध्यक्ष गजानंद मोदनवाल की अध्यक्षता में राहुल चौराहे पर उनके निज निवास पर सम्पन्न हुई। बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में जबलपुर मध्यप्रदेश से पधारे हलवाई महासभा के राष्ट्रीय महामंत्री श्री हनुमान प्रसाद गुप्ता - पूर्व अधिकारी आईबी भारत सरकार व विशिष्ट अतिथि राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डी पी गुप्ता एड पत्रकार का माल्यार्पण कर स्वागत किया गया। बैठक को सम्बोधित करते हुए राष्ट्रीय महामंत्री हनुमान प्रसाद गुप्ता ने हलवाई महासभा के सौ साल के इतिहास से पदाधिकारियों को अवगत कराया। उन्होंने चित्रकूट धाम में करोड़ो की लागत से बन रहे  हलवाई समाज के धर्मशाला के निर्माण कार्य के प्रगति  के बारे में सबको बताया।प्रदेश अध्यक्ष रमेश कुमार मोदनवाल, प्रदेश उपाध्यक्ष जीत बहादुर मोदनवाल व प्रदेश मंत्री सत्यनारायण मोदनवाल ने संयुक्त रूप से निर्णय लिया कि चुनाव बाद जनपद में एक विशाल सामाजिक समरसता सम्मेलन कराया जायेगा। इस दौरान नवमनोनीत प्रदेश पदाधिकारियों का शपथग्रहण भी होगा। इस कार्यक्रम में सूबे के उप मुख्यमंत्री सहित वैश्य समाज के राज्य मंत्री व सांसद, विधायकों को आमंत्रित किया जायेगा। इस अवसर पर प्रदेश उपाध्यक्ष संतोष कुमार मोदनवाल जौनपुर, प्रदेश संगठन मंत्री शुभम कुमार मोदनवाल बदलापुर, प्रदेश प्रचार प्रसार मंत्री विजय कुमार मोदनवाल अम्बेडकरनगर, जिला अध्यक्ष श्याम बिहारी गुप्ता अम्बेडकरनगर, उपाध्यक्ष विकास मोदनवाल, महामंत्री अजय कुमार गुप्ता, सचिव संगम लाल मोदनवाल, आकाश मोदनवाल, तनुज मोदनवाल, दीपक मोदनवाल, शोभित मोदनवाल, चेतन मोदनवाल व प्रसिद्ध स्थानीय कलाकार अनिल अकेला सहित दर्जनों पदाधिकारी मौजूद रहे।

कोई टिप्पणी नहीं